विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति ने किया मप्र स्थापना दिवस समारोह का स्थल निरीक्षण
नरसिंहपुर- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एक नवम्बर 2019 को मध्प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिला मुख्यालय पर मप्र स्थापना दिवस एक नवम्बर को स्टेडियम ग्राउंड में प्रात: 9 बजे आयोजित किया जायेगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह को व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने और भव्य बनाने के उद्देश्य से विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने आला अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। इस मौके पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने समय सीमा मे सभी प्रकार की कार्यवाहियों सुनिश्चित करने के आदेश भी विभागीय अधिकारियों को दिये।
निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक श्री सुनील जासवाल, चौ. चंद्रशेखर साहू, डॉ. संजीव चांदोरकर, श्री सुधीर लूनावत, श्री नरेन्द्र अवस्थी, डॉ. केके साहू, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, एडीएम श्री मनोज कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री केके भार्गव सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक श्री सुनील जासवाल, चौ. चंद्रशेखर साहू, डॉ. संजीव चांदोरकर, श्री सुधीर लूनावत, श्री नरेन्द्र अवस्थी, डॉ. केके साहू, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, एडीएम श्री मनोज कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री केके भार्गव सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं