Breaking News

ग्राम कोटवार की मौत का रहस्य बरकरार, पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना अंतर्गत ग्राम मवई पिपरिया मै विगत 2 माह पूर्व हुई ग्राम कोटवार की मौत का मामला गर्माता जा रहा है।
परिवार का आरोप है कि गांव के एक दबंग ने जहर पिलाकर मारा है, जिसकी पुलिस जांच नहीं कर रही है। और परिवार न्याय पाने दर दर भटक रहा है।
मवई पिपरिया निवासी रमेश मेहरा ग्राम कोटवार के पद पर नियुक्त था, जिसका खेती को लेकर गांव के दबंग साहब सिंह पटेल से विवाद चल रहा था।
ग्राम कोटवार रमेश मेहरा की संगीन परिस्थितियों में हुई मौत का रहस्य अभी भी बरकरार है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव के दबंग साहब सिंह पटेल ने रमेश मेहरा को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला।
वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस दोषियों को बचाने में लगी है और आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
रमेश मेहरा बीते 2 अगस्त को साहब सिंह के खेत के पास अचेत अवस्था में मिला था, जिसे गम्भीर अवस्था में गोटेगांव शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
मृत्यु उपरांत पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने जहर से मृत्यु होना बताया था, डॉक्टर के अनुसार ग्राम कोटवार रमेश की मौत जहर से हुई है।
मृतक के भतीजे प्रमोद झारिया का कहना है कि जब हम वहां पहुंचे तो साहब सिंह पटेल हमारे चाचा रमेश मेहरा के ऊपर चढ़ा हुआ था, और जैसे ही हमें देखा वहां से भाग गया।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस मामले की जांच करने घटनास्थल पर भी नहीं गई, मृतक के चचेरे भाई जिला पंचायत सदस्य अशोक झारिया का कहना है, कि गांव के दबंग साहब सिंह पटेल ने हमारे भाई रमेश की जनसुनवाई में शिकायत की थी।
जिसकी जांच पटवारी न की तो शिकायत झूठी पाई गई और शिकायत में जिन लोगों के हस्ताक्षर कराए गए थे वह भी झूठे निकले।
इसके बाद फिर एक शिकायत सरपंच के लेटर हेड पर एक अगस्त को की गई, जिस पर गांव के लोगों के हस्ताक्षर कराए गए। यह जानकारी जब रमेश को पता चली तो घर से गोटेगांव जाने की बात करके निकला जिसके कुछ देर बाद साहब सिंह के खेत के पास अचेत अवस्था में पड़ा मिला।
मृतक की पत्नी चंदाबाई का आरोप है कि इलाज के दौरान होश आने पर पति ने बताया था कि उसे साहब सिंह ने जहरीला पदार्थ खिलाया है, यह जानकारी पुलिस बयान में भी दी गई है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
मृतक के पिता कीरत सिंह का कहना है कि साहब सिंह द्वारा रमेश के खिलाफ झूठी शिकायत करने के बाद उसने साहब सिंह से माफी भी मांगी थी, की कोई गलती हो तो माफ कर दो, लेकिन साहब सिंह ने जहर पिलाया है जिसे भागते हुए उसके भाई ने देखा था।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने साहब सिंह पटेल से लेनदेन कर मामले को दबा दिया है।
वही नरसिंहपुर एडिशनल एसपी राजेश तिवारी का कहना है की विसरा रिपोर्ट आने पर जो वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएगी।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए गोटेगांव से व्यूरो रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं