Breaking News

तेंदूखेड़ा की एक ग्राम पंचायत लगा रही शासन की योजनाओं को पलीता, सरपंच सचिव ने किए लाखों के घोटाले

तेंदूखेड़ा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन को नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा की बिलथारी ग्राम पंचायत लगा रही पलीता।
एक ओर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर देश में ही नहीं विदेश में भी अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की तहसील तेंदूखेड़ा के ग्राम पंचायत बिलथारी मैं स्वच्छता मिशन को ग्राम पंचायत पलीता लगाती नजर आ रही है।
गांव में चारों ओर गंदगी का अंबार है, सड़क हो चाहे नालिया गंदगी से अटी पड़ी है। नल जल योजना की बात करें तो ग्राम में पिछले 6 माह से नल जल योजना बंद है, जिससे गांव में पानी के लिए हाहाकार मची हुई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, वह भी गुणवत्ता हीन है, निर्माण कार्य में घटिया रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है, वही ग्राम में बनने वाला सामुदायिक भवन 5 साल में अभी तक नहीं बन पाया है।
ग्रामीण कहते हैं कि पौधारोपण में भी लाखों रुपए का घोटाला किया गया है, जो पौधे रोपे गए थे वह सब नदारद है।
ग्राम पंचायत के अनुसार ग्राम में 2000 शौचालय बनाए गए है, परंतु धरातल पर देखा जाए तो 1300,से 1400 शौचालय ही बने हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच सचिव की मिलीभगत से फर्जी बिल लगा कर शासन को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है।
हमारे संवाददाता ने जब सरपंच सचिव से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया, ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम में बने तालाब में भी शासकीय राशि की बंदरबांट की गई है, जिसकी शिकायत कलेक्टर से भी की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इस संबंध में जनपद सीईओ से जब बात की तो उन्होंने जांच की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया। इस मामले में तेंदूखेड़ा एसडीएम आर एस राजपूत ने कहा दोषियों पर की जायेगी सख्त कार्यवाही।

कोई टिप्पणी नहीं