Breaking News

गड्ढे में फसा ट्रक लगा लंबा जाम आखिर कौन जिम्मेदार

गाडरवारा-आमतौर पर जनता सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ, शिक्षा के नाम पर वोट करती है, और नेता बड़े-बड़े वादे कर जनता को लुभाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं। पर समय आने पर जनता की समस्या सुनने की बजाय जनता से मुंह मोड़ लेते हैं।
खस्ताहाल पड़ी गाडरवारा-पिपरिया रोड के एक गड्ढे ने लंबा जाम लगा दिया, रोजाना यहां से हजारों वाहन निकलते हैं, और उन्हें इस गड्ढे से होकर निकलना पड़ता है।
बड़ा ही बेशर्म गड्ढा है मजाल है कि पिछले 5 सालों में इस गड्ढे को कोई भर पाया हो।
शिवराज जी की अमेरिकन सड़को से कमलनाथ जी की सरकार आ गई, पर गड्ढा टस से मस नही हुआ। ये खस्ताहाल सड़क की हालत सब को दिख रही है पर शासन और प्रशासन है कि आँखों में पट्टी बांध बैठा है,
दरअसल मामला गाडरवारा के पास कामती-पिठहरा के बीच का है, जहां सड़क पर बने विशालकाय गड्ढे में ट्रक फसने से लंबा जाम लग गया। ये जाम इतना लंबा था कि घंटो लोगों को परेशान होना पड़ा।
ये गड्डा शिवराज की अमेरिका वाली सड़कों की बानगी मात्र है इस सड़क पर यात्रा करना मतलब जान हथेली पर लेकर चलना है।
जाम के कारण सड़क पर आवाजाही बाधित हुई और कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। कई घंटे सड़क पर यातायात अवरुद्ध रहा और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों के अनुसार ये रोड कई सालों से खराब पड़ी हुई है, और इस रोड पर बना ये विशालकाय गड्डा लोगों के लिए दुर्घटना का सबब बनते जा रहा है।
अब इस सड़क पर वाहन चलाना मुहाल होने लगा है, इससे हालात और अधिक बिगड़ गए हैं। ऐसे ही एक गड्ढे में एक लोडिंग ट्रक वाहन का पहिया फंस कर रह गया। कोशिश करने के बाद भी वाहन गड्ढे से नहीं निकला और धीरे-धीरे यहां वाहनों का इकट्ठा होना शुरू हो गया।
इससे जाम लग गया बड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया और जाम हटवाया गया।
सवाल ये उठता है कि कई सालों से लोगों के शिकायत करने के बाबजूद भी न तो शासन न प्रसाशन और न जनप्रतिनिधियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका सीधा सीधा नुकसान आम जनता को उठाना पड़ रहा है। क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है क्यों जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अपनी जिम्दारियों से भाग रहे हैं
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन व्यूरो

कोई टिप्पणी नहीं