अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का महिदपुर एसडीएम ने किया निरीक्षण
जिससे किसान काफी परेशान है, किसानों की परेशानी के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर, अनुविभागीय अधिकारी, एस डी एम, आर, एम, त्रिपाठी ने कृषि विभाग के अमले के साथ क्षेत्र का दौरा किया।
जिला उज्जैन के अंतर्गत आने वाले जवासिया, पंथ, पिपलिया, नाथखेड़ी, खजुरिया, राघवी, लंबीखेड़ी, आक्याजस्सा, घोंसला आदि क्षेत्रों मैं अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर किसानों से रूबरू हुए, दिनेश जैन बॉस, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी झारडा, मांगीलाल कुमावत, शेरसिंह डोडिया, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महिदपुर दिनेश बोस आदि ने बताया कि इस संकट की घड़ी में हम किसानों के साथ खड़े हैं, हमारी सरकार है और हम किसानों को मुआवजा दिलाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं