ट्रेन से गिरे युवक के कटे दोनों पैर कारकबेल स्टेशन का मामला
गोटेगांव के समीप करकबेल स्टेशन के पास एक युवक के ट्रेन से गिरकर घायल होने की खबर है, बताया जा रहा है कि युवक गोटेगांव का रहने वाला है जो ट्रेन से गोटेगांव से गाडरवारा की ओर जा रहा था।
युवक का नाम संदीप पटेल पिता पीतम पटेल उम्र 21 वर्ष हरदोल वार्ड गोटेगांव का निवासी है, जो किसी कार्य से गोटेगांव से गाडरवारा जा रहा था, और ट्रेन में गेट पर पाइप पकड़कर खड़ा था। जैसे ही ट्रेन करकबेल स्टेशन के नजदीक पहुंची संदीप का हाथ पाइप से फिसला और वह नीचे जा गिरा, जिससे उसके दोनों पैर कट गए।
जहां यह हादसा हुआ वहां पर खड़े कुछ लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर युवक को शासकीय अस्पताल गोटेगांव पहुंचाया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर युवक को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
न्यूज एक्सप्रेस एटीन व्यूरो गोटेगांव
कोई टिप्पणी नहीं