तेंदूखेड़ा विद्यालय मामले में गोटेगांव पत्रकारों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा के स्टाफ के द्वारा पत्रकारों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगवाए जाने के विरोध, में गोटेगांव नगर के समस्त पत्रकारों द्वारा गोटेगांव थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला को, एक लिखित ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय के स्टाफ पर कार्यवाही की मांग की गई है।
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील के शासकीय महाविद्यालय में चल रही अनियमितताओं को लेकर, तेंदूखेड़ा के पत्रकारों द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से खबरों को उजागर किया था।
मामले उजागर होते देख अपने पाप छुपाने के लिए शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा के स्टाफ द्वारा महाविद्यालय प्रांगण से थाने तक महाविद्यालय के छात्रों को दबाव में लेकर पत्रकार मुर्दाबाद के नारे लगवाए गए थे। एवं पत्रकारों के खिलाफ एफ आई आर करने की कोशिश की गई थी
जिसके विरोध में आज गोटेगांव के समस्त पत्रकारों ने गोटेगांव थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला को ज्ञापन सौंप कर महाविद्यालय के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन व्यूरो गोटेगांव
कोई टिप्पणी नहीं