तेंदूखेड़ा महाविद्यालय में पत्रकारों के खिलाफ लगे नारे- पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
जिसके बिरोध में तेंदूखेड़ा के समस्त पत्रकारों ने एसडीएम एवं एसडीओपी को ज्ञापन सोंपा
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील के शासकीय महाविद्यालय में चल रही अनियमितताओं को लेकर, तेंदूखेड़ा के पत्रकारों द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से खबरों को उजागर किया था।
मामले उजागर होते देख अपने पाप छुपाने के लिए शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा के स्टाफ द्वारा महाविद्यालय प्रांगण से थाने तक पत्रकार मुर्दाबाद के नारे लगवाए।
जिसके विरोध में आज तेंदूखेड़ा के समस्त पत्रकारों ने एसडीएम एवं एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा
दो दिन पहले तेंदूखेड़ा के पत्रकारों ने शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ ख़बर दिखाई थी। उसी खबर के विरोध में महाविद्यालय के टीचरों ने बच्चों के साथ मिलकर पत्रकार मुर्दाबाद के नारे लगाए, और पुलिस थाना तेंदूखेड़ा में जाकर पत्रकारों के खिलाफ एफ आई आर करने की बात रखी।
लेकिन एसडीओपी महंती मरावी ने कहा कि लिखित में शिकायत करें, लेकिन महाविद्यालय के टीचरों द्वारा लिखित शिकायत नहीं की और वापस आ गए।
जिसके बिरोध में शनिवार सुबह सभी पत्रकार साथियों ने मिलकर एसडीएम एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सत्यता की जांच करने के लिए कहा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि 5 दिन में उचित कार्रवाई नहीं की जाती तो तेंदूखेड़ा के समस्त पत्रकार उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं