Breaking News

गोटेगांव बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गोटेगांव- किसान ऋण माफी योजना झूठे वादे झूठे प्रचार कमलनाथ की निकम्मी सरकार
भटक रहा दर-दर किसान ऋण माफी कांग्रेस कर रही इनका अपमान
ठगा किसान हुआ अनाथ झूठे वादे झूठे हाथ वाह रे मेरे कमलनाथ
काम कम तबादले ज्यादा कमल नाथ का यह कैसा वादा
ऐसे ही कुछ नारों के साथ भारतीय जनता पार्टी द्वारा गोटेगांव नगर में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।
रैली के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में, मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम, गोटेगांव एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए, चेतावनी दी कि यदि जल्द किसानों की समस्याओं का निदान नहीं किया गया, तो एक विशाल जन आंदोलन किया जाएगा
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किसानों की प्रदेश व्यापी समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को घेरने का प्रयास किया।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है, कि प्रदेश की कांग्रेस नीत कमलनाथ सरकार किसान का कर्ज माफी वचन निभाए, वहीं कर्ज माफी के लिए प्रतीक्षारत किसानों को फसल बीमा का लाभ एवं समस्त अधिसूचित फसलों की खरीदी करें।
ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार किसानों को गेहूं बीज पर अनुदान राशि दे।
आंदोलन में शामिल किसानों का कहना है कि पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए सरकार अभियान चलाए।
सरकार प्रत्येक पंचायतों में गौशाला खोलने का वादा निभाए, सरकार प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से वंचित ना करें, ऐसे ही और भी मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोटेगांव तहसील पहुंचकर एसडीएम महोदय को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश से आए हुए संतोष पारीक, अर्जुन सिंह लोधी, निधान सिंह पटेल, विशाल सिंह पटेल, मोहन सिंह पटेल, संतोष दुबे, दीपक सोनी, जितेंद्र चाँदोरिया सहित सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं