वनों की कटाई पर एडीएम साहब कब करेंगे कार्यवाही नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने पूछा सवाल?
नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत आने वाले बचई बरमान वन परि क्षेत्र एवं अन्य वन परिक्षेत्रों के अंतर्गत वनों की कटाई का मुख्य कारण अवैध ईंट भट्टों के कारोबार का फलना फूलना है, एवं अधिकारियों की निष्क्रियता के साथ साथ वनों से कीमती पेड़ों की तस्करी भी है,
यदि जल्द इस दिशा में जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में घने जंगलों की जगह चरपट मैदान नजर आयेंगे, जिस पर माफियाओं का कब्जा नजर आएगा।
इस विषय हेतु कलेक्टर के नाम एडीएम मनोज ठाकुर को नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के बैनर तले ज्ञापन दिया गया।
विगत दिनों ही दो तेंदुआ बचई वन परिक्षेत्र अंतर्गत दुर्घटना का शिकार होकर मौत के गाल में समा गए थे, जिस पर अभी तक वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिम्मेदार वन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग बढ़ने लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं