Breaking News

तेंदूखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही दो आरोपियों से 6 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त

तेंदूखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मुखबिर की सूचना पर तेंदूखेड़ा पुलिस ने अलग-अलग दो स्थानों पर कुल 6 किलो 200 ग्राम गांजा किया जप्त
    नरसिंहपुर एसपी डॉक्टर गुरु करण सिह के आदेश पर तेंदूखेड़ा एसडीओपी एवं थाना प्रभारी ने की कार्यवाही,
मुखबिर की सूचना पर तेंदूखेड़ा पुलिस द्वारा राकेश साहू वल्द रामदयाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी देवरी रायसेन को किया गिरफ्तार। आशीर्वाद पेट्रोल पंप के पास 900 ग्राम गांजे के साथ ग्राहकों की कर रहा था तलाश।
वहीं दूसरी कार्यवाही में तेन्दूखेड़ा कृषि उपज मंडी गेट के पास गोलू वल्द फूल सिंह पाली उम्र 21 वर्ष को पकड़ा।
जिसके पास से 5 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त किया गया, गोलू वार्ड क्रमांक 8 तेंदूखेड़ा का निवासी है।
गोलू मूलतः पृथ्वी वार्ड देवरी जिला सागर का रहने वाला बताया जा रहा है
पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, कि वह यह खेप कहां से और किसके लिए लेकर आते है। इन आरोपियों पर ipc की धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत मामला कायम कर कार्यवाही की जा रही है।
  तेंदूखेड़ा थाने में नवागत थाना प्रभारी राजेंद्र बागरी ने एसडीओपी मोहंती मरावी के नेतृत्व में विगत 1सप्ताह में अपनी सक्रियता बताते हुए नशे के अवैध कार्य करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की हैं।
पुलिस के द्वारा अपराधियों पर लगातार हो रही कार्यवाही से अवैध कार्य करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं