Breaking News

नरसिंहपुर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही खुले में फेंक रहे मेडिकल बेस्ट

नरसिंहपुर-जिन अस्पतालों में लोगों को नई जिंदगी मिलती है, बीमारियां दूर होती है, उन्हीं अस्पताल प्रबंधनों की लापरवाही के कारण लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
अस्पताल प्रबंधन महज कुछ रुपए बचाने के लिए नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे है।
अस्पताल से निकलने वाला बड़ी मात्रा में प्लास्टिक के सीरिंज, ग्लूकोज के बोतल, खून से सने सीरिंज, ग्लब्स तथा ऑपरेशन के बाद गाज-पट्टी भी अस्पताल के पीछे बाहर खुले में ही फेंक देते है। जहाँ से कबाड़ी बीन कर ले जाते है।
आप देख सकते है किस तरह से बच्चे संक्रमित सुई को निकाल रहे है, इस तरह से इन बच्चो में गंभीर बीमारिया और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। जब हमने इस संबंध में सिविल सर्जन अनिता अग्रवाल से सम्पर्क किया तो इस मामले में कुछ भी बोलने से बचती रही। 
इसके बाद हमने ये मामला सीएमएचओ श्री के आर शाक्य से बताया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया, और मामले को टाल दिया। मजे की बात तो ये है कि खुद सीएमएचओ साहब ने एक न्यूज के स्टिंग में माना कि मुझे कचरा डिशपोज के नियम के बारे में पता नही है।
पहले इस वेस्ट कचरे को पूरी सुरक्षा के साथ सिवनी ले जाया जाता था। जहाँ पूरी सुरक्षा के साथ इस कचरे को नष्ट कर दिया जाता था। हालांकि मीडिया के हस्तक्षेप के बाद खुद एसडीएम साहब ने अस्पताल का कचरा साफ करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं