सिवनी- मातृ शक्ति संगठन एवं यूथ विंग समर्पण संगठन ने अपना पार्क का किया जीर्णोद्धार
सिवनी नगर पालिका द्वारा बनाया गया अपना पार्क, पिछले कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़े रहने के कारण शहर के असमाजिक तत्वों के लिए अनैतिक कृत्यों का अड्डा बन गया था।
जिसे देखते हुए मातृशक्ति संगठन द्वारा विगत 2 वर्षो से इसे गोद लेने के प्रयास किये जा रहे थे, परंतु कुछ व्यवधानों से संभव नहीं हो पाया, किन्तु अब जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के सहयोग से यह कार्य संभव हुआ।
मातृशक्ति संगठन ने अपनी यूथ विंग समर्पण युवा संगठन के साथ मिलकर जी तोड़ मेहनत की और अपना पार्क का कायाकल्प ही कर दिखाया।
इसी तारतम्य में आज अपना पार्क में शौर्यवाटिका का पौधरोपण किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह जी द्वारा पूरे विधी विधान से पूजन कर पहला फलदार वृक्ष का पौधा रोपित किया गया।
इसके बाद एडिशनल एस पी श्री कमलेश खरपुसे जी ने भी छायादार पौधे का रोपण किया। पौधरोपण के बाद यूथ विंग समर्पण युवाओं द्वारा पौधों पर ट्री गार्ड लगा दिए गए। पार्क में आई बच्चों की भीड़ का उत्साह देखने लायक था जिन्हें संगठन द्वारा टॉफी और बलून बांटकर उत्साहवर्धन किया गया।
संगठन का मानना है कि अगर वास्तव में पर्यावरण को सुरक्षित करना है तो इसे नुकसान पहुंचाने वाले हर पहलू को ध्यान में रखना होगा।
इस अवसर पर संगठन के द्वारा उपस्थित जन समुदाय को कपड़ों की थैलिया और कागज के पैकेट बांटे गए, इस कार्य को संगठन विगत 3 वर्षों से करता आ रहा है, जिसका कुछ हद तक असर दिखा भी है।
जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अपने उदबोधन में संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि, आज के समय में अपनी व्यस्तता से समय निकालकर ऐसे कार्य करना अपने आप में मिसाल है, और वो जल्द ही पार्क में बचे हुए कार्यो को पूर्ण करवाएंगे।
वहीं नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधिकारी कमलेश खरपुसे जी ने कहा संगठन की इस पहल से वो बेहद प्रभावित है और हर संभव सहयोग के लिए तैयार रहेगें।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद का पूर्ण सहयोग रहा। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला जी ने अपना पार्क में चार बेंच लगाने का आश्वासन भी दिया,
अंत में नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा शौर्य वाटिका में लगे झूलों का आनंद लिया।
कोई टिप्पणी नहीं