Breaking News

बिजली कटौती से परेशान लोगों ने सब स्टेशन में लगाया ताला गोटेगांव के बगासपुर मामला

गोटेगांव- ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचोली से परेशान ग्राम वासियों ने विद्युत सब स्टेशन बगासपुर के गेट पर ताला लगा दिया।
ताला लगाने से पूर्व ग्राम वासियों ने विद्युत ऑपरेटर से पूरे गांव की विद्युत सप्लाई बंद करवा दी, ग्राम वासियों का कहना था, कि जब तक हमारे वार्डों की लाइट नहीं सुधरेगी, तब तक पूरे गांव की लाइट बंद रहेगी।
दरअसल वार्ड क्रमांक 15, 16, 17 के निवासी पिछले कई दिनों से बिजली की सप्लाई बाधित होने से परेशान थे, आज सुबह उनके सब्र का बांध टूट गया, और सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी विद्युत सब स्टेशन पहुंच गए, और नारेबाजी करने लगे।
विद्युत सब स्टेशन के कर्मचारी ने अपने आला अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा, वहीं लाइनमैन को सूचना मिलने के बावजूद वह वहां नहीं पहुंचे, हालांकि कुछ देर बाद विद्युत सप्लाई पुनः प्रारंभ हो गई।
जब इस संबंध में श्रीनगर ए ई से बात करनी चाहिए तो उन्होंने यह कहकर कि यह नंबर गलत है फोन काट दिया।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन व्यूरो गोटेगांव

कोई टिप्पणी नहीं