Breaking News

आगामी त्योहारों के मद्देनजर गोटेगांव थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

गोटेगांव- आगामी त्यौहार दुर्गा उत्सव एवं दशहरा के मद्देनजर गोटेगांव थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। शांति समिति की बैठक में त्योहारों के मद्देनजर कई अहम निर्णय लिए गए।
गोटेगांव नगर में दुर्गा उत्सव बड़े धूमधाम एवं उत्साह से मनाया जाता है, त्योहारों को संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका होती है। पुलिस प्रशासन भी अपनी पूरी जवाबदारी और जिम्मेदारी से त्योहारों को संपन्न कराने में प्रयत्नशील रहता है।
पिछले दिनों गणेश उत्सव एवं मोहर्रम के अवसर पर देखा गया कि, पुलिस प्रशासन ने दोनों ही त्योहारों में मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई, और त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराया।
शांति समिति की बैठक में कई दुर्गा पंडालों के प्रतिनिधि, पत्रकार गण, एवं जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि पंडालों में विद्युत व्यवस्था सुरक्षित तरीके से की जाए।
भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो, दशहरा उत्सव में जुलूस में धारदार हथियारों का उपयोग वर्जित हो, वही विसर्जन जुलूस में मद्यपान एवं अन्य मादक पदार्थों का इस्तेमाल वर्जित रहेगा।
वहीं पुलिस प्रशासन ने कहा की जुलूस के दौरान ऐसे गानों पर जो भड़कीले या अपशब्द भरे हो उन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
इस अवसर पर तहसीलदार गोटेगांव, एसडीओपी पीएस बालरे, थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला, सीएमओ मौसम पालेवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश बिलवार, जनपद अध्यक्ष संतोष दुबे, पंकज चोकसे, वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष बीडी सोनी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, आम नागरिक एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं