Breaking News

गोटेगांव ग्राम पंचायत देवनगर पुराना में सभी शासकीय भवन मौजूद लेकिन पहुंच मार्ग ना होने से ग्रामीण जन परेशान

गोटेगांव-एक गांव ऐसा भी जहां स्कूल जाने के लिए नही है कोई मार्ग। गांव के दबंगों ने दबंगई से बन्द किया पहुँच मार्ग। स्कूली छात्र छात्राएं व ग्रामीण सड़क ना होने से परेशान।
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव ब्लॉक अंतर्गत देवनगर पुराना की है यह अजीब तस्वीरे। गांव में स्कूल पंचायत भवन व राशन दुकान तो है परंतु इन तक पहुचने का कोई मार्ग नहीं है।
बरसों से ग्राम के लोग जिस मार्ग से आवागमन करते थे उस मार्ग को दबंगों ने दबंगई से बन्द कर दिया। स्कूली छात्र छात्राओं को आवागमन मार्ग ना होने की वजह से दीवाल फांद कर और कीचड़ से लथपथ होकर स्कूल जाना पड़ता है।
सवाल उठना लाजमी है कि जिस जगह शासकीय भवन निर्माण किए गए वहां तक पहुंचने का मार्ग ही नहीं है। फिर ऐसे स्थान पर करोड़ों रुपए खर्च करके शासकीय भवनों का निर्माण क्यों किया गया।
ग्रामीणों की सुविधा के लिए तमाम तरह के शासकीय भवन ग्राम पंचायत देवनगर पुराना में शासन द्वारा बना दिए गए। लेकिन इस बात का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया की इन भवनों तक ग्रामीण जाएंगे कहां से।
मामला उजागर होने के बाद अब अधिकारी जल्द समस्या के निराकरण की बात कर रहे हैं। गोटेगांव जनपद सीईओ का कहना है कि ग्राम के ही कुछ लोगों द्वारा सड़क निर्माण के लिए जगह दान की गई थी। लेकिन एक ग्रामीण द्वारा रास्ता रोके जाने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है। उनसे बात की गई है जल्द समस्या का निराकरण किया जाएगा।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए गोटेगांव से आशीष साहू की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं