मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभ पाकर संवर रही लोगों की जिंदगी
प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को स्वावलम्बी बनाने में मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना सार्थक सिद्ध हो रही है। योजना की विश्वसनीयता का ही परिणाम है कि नरसिंहपुर जिले के ग्राम बेलखेड़ी शेढ़ के पोलियोग्रस्त दीपक गोस्वामी और विजय आज सफल व्यवसायी बन गये हैं।
नरसिंहपुर जिले के दीपक गोस्वामी को पोलियोग्रस्त होने से स्व-रोजगार के लिये लोन नहीं मिल रहा था। जब दीपक की माँ आजीविका मिशन के सरस्वती स्व-सहायता समूह से जुड़ी, तब उसे मालूम हुआ कि मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना से बेटे को रोजगार स्थापित करने के लिये लोन मिल सकता है।
मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की सूरवारी शाखा ने योजना में दीपक को ऋण दिया। अब दीपक गाँव में ही अपनी होटल से इतना कमा लेता है कि हर महीने लोन की किश्त चुकाने के बाद भी परिवार का पालन-पोषण आसानी से कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं