श्रावण मास के अंतिम सोमवार को श्रीनगर से निकाली गई विशाल कावड़ यात्रा
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्री नगर वासियों द्वारा विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई।
कावड़ यात्रा का शुभारंभ श्रीनगर ग्राम से बगासपुर गोटेगांव होते हुए झांसी घाट पहुंचा।
जहां पर सभी श्रद्धालुओं ने माँ नर्मदा में स्नान कर नर्मदा जल कावड़ में भरकर पुनः उसी मार्ग से वापस लौटे।
यात्रा कंजई खमरिया गोटेगांव रामनिवारी बगासपुर होते हुए श्रीनगर से परमहंसी झोतेश्वर के शिव मंदिर पर सम्पन हुई।
शिव मंदिर में कावड़ यात्रियों ने मां नर्मदा का जल भोलेनाथ को अर्पित किया।
कोई टिप्पणी नहीं