Breaking News

तेंदूखेड़ा - मिलावटी खाद्य सामग्री विक्रेताओं पर कार्रवाई जप्त की एक्सपायर डेट की सामग्री

न्यूज़ एक्सप्रेस 18 तेंदूखेड़ा-: त्योहार आते ही मिलावटी सामग्री बेचने वाले दलाल सक्रिय हो जाते हैं।
इसी के मद्देनजर पूरे प्रदेश में मिलावटी सामग्री के खिलाफ शासन प्रशासन ने मुहिम छेड़ रखी है।
त्योहारी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए तेंदूखेड़ा नगर में एसडीएम एवं एसडीओपी तेंदूखेड़ा एवं नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा खाद्य सामग्री विक्रेता एवं मिठाइयों की दुकान पर जाकर जांच की गई।
जिसमें कई दुकानों पर एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री जप्त की गई।
वहीं कई दुकानों से घरेलू गैस सिलेंडर भी जप्त किए गए।
जांच कार्यवाही के दौरान एसडीएम द्वारा खाद्य सामग्री विक्रेता एवं मिठाई दुकानदारों को समझाइश दी गई कि मिलावटी सामग्री ना बेचे एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
हालांकि लोगों का कहना है की यह सीजनी कार्रवाई है। अधिकारियों को इस तरह की कार्यवाही समय-समय पर करते रहना चाहिए। लेकिन अधिकारी इस और सिर्फ त्योहारी सीजन में ही ध्यान देते हैं। त्यौहार खत्म होते ही सारी बातें भुला दी जाती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं