Breaking News

विद्यार्थी अपने भविष्य के निर्माता स्वयं हैं- विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति

 
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नरसिंहपुर, बरहटा एवं मुंगवानी में 375 विद्यार्थियों को नि:शुल्‍क साईकिलें वितरित 

मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कहा है कि विद्यार्थी अपने भविष्य के निर्माता स्वयं हैं। विद्यार्थी यदि पढ़ाई में कड़ी मेहनत करेंगे, तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। विद्यार्थी मोबाइल के स्थान पर अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान दें। माता- पिता को भी अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिये। उन्हें अपने बच्चों की गतिविधियों के बारे में जानकारी होना चाहिये। माता- पिता अपने बच्चों को नैतिक आचरण का महत्व बतायें और उन्हें कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करें। श्री प्रजापति राज्य शासन के स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत नरसिंहपुर, बरहटा एवं मुंगवानी में आयोजित नि:शुल्‍क साईकिल वितरण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। श्री प्रजापति ने उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में 35 विद्यार्थियों को, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बरहटा में 65 विद्यार्थियों को और शासकीय हाई स्कूल मुंगवानी में 275 विद्यार्थियों को नि:शुल्‍क साईकिलों का वितरण सोमवार को किया। इस तरह कुल 375 विद्यार्थियों को साईकिलें वितरित की गई।
   इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटैल, कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मैथिलीशरण तिवारी, चौ. चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना शाह, डॉ. संजीव चांदोरकर, श्री नरेन्द्र अवस्थी, चौ. जोगेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरूण कुमार इंगले, डीपीसी श्री एसके कोष्टी, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, ग्रामीणजन और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
   श्री प्रजापति ने कहा कि छात्रायें अच्छे संस्कार एवं शिक्षा प्राप्त करके दोनों कुलों का नाम रोशन करें। छात्र- छात्रायें अपने परिवार के संस्कारों एवं परम्पराओं का भलीभांति निर्वहन करें। वे पढ़ाई में कड़ी मेहनत करके अपने जिले का नाम रोशन करें। श्री प्रजापति ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश में सबसे पहले विद्यार्थियों को नि:शुल्‍क साईकिल वितरण का कार्य शुरू किया था।
   श्री प्रजापति ने कहा कि विद्यार्थियों को जो साईकिल आज मिल रही है, वे उसका अच्छे से रखरखाव करें। स्कूल के शिक्षकों की एक 5 सदस्यीय समिति द्वारा इन साईकिलों का निरीक्षण किया जायेगा। जिस विद्यार्थी की साईकिल पहले एक माह के बाद तक दिखने में, रखने में व चलने में बेहतरीन व सबसे अच्छी स्थिति में रहेगी और चमचमाती मिलेगी, उस विद्यार्थी को 5 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। इस तरह अगले 6 माह तक प्रत्येक माह अलग- अलग विद्यार्थी को यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में दी जायेगी। इस तरह 6 विद्यार्थियों को उनकी साईकिलों का रखरखाव अच्छे से करने पर यह राशि मिलेगी। कुल 30 हजार रूपये की राशि 6 विद्यार्थियों को 6 माह के भीतर प्रदान की जायेगी। सभी विद्यार्थी अपनी साईकिल सबसे अच्छी रखने में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे यातायात के नियमों का पालन करें।
टोनघाट बनेगा रमणीक पर्यटन स्थल
   विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति ने बताया कि जिले में बरहेटा के समीप माछा नदी के टोनघाट क्षेत्र को रमणीक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। यहां कुटी से नीचे घाट तक एक किलोमीटर की सीमेंट कांक्रीट रोड बनेगी। यह पर्यटन केन्द्र जिले का आकर्षण का केन्द्र बनेगा। इससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। लखनादौन रोड पर लाल पुल के समीप वन क्षेत्र में तारबाड़ी कराकर वन अभ्यारण की तरह विकसित किया जायेगा। इसमें हिरण, खरगोश, मोर जैसे अहिंसक जंगली पशु- पक्षी छोड़े जायेंगे। यहां लोग प्रकृति का आनंद ले सकेंगे।
बनेगा गाडरवाराखेड़ा का पुल
   श्री प्रजापति ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर के मंच के पुराने भवनों के पुराने छप्पर के स्थान पर अच्छा नवीन शेड तैयार करने के लिए स्टीमेट बनाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। श्री प्रजापति ने बताया कि गाडरवाराखेड़ा के पुल के निर्माण के लिए मध्यप्रदेश के इस बजट में 14 करोड़ 40 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस पुल के बन जाने से अंधियारी से सिलवानी से खापा से बटका के उस पार गड़रिया से गाडरवाराखेड़ा का पुल बनेगा। इस पुल के बन जाने से आदिवासी बाहुल्य वाले क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा और उनकी आवाजाही सुगम होगी। उन्होंने बरहटा एवं मुंगवानी के स्कूल में स्मार्ट क्लास संचालित करने के निर्देश दिये। श्री प्रजापति ने कहा कि क्षेत्रीय नदियों में पानी को रोककर सिंचाई के साधन विकसित किये जायेंगे। राज्य सरकार मजदूरों, किसानों एवं गरीबों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है।
   जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पटैल ने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने का आव्हान किया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों की पढ़ाई और स्कूल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में अपना सक्रिय योगदान दे सकते हैं। उन्होंने खड़ई के शिक्षक का उदाहरण दिया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति ने किया पौधरोपण
   विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने ग्राम बरहटा के स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने यहां जामुन का पौधा रोपा। इसी तरह उन्होंने ग्राम मुंगवानी के स्कूल परिसर में पीपल का पौधा रोपा।

कोई टिप्पणी नहीं