म.प्र.विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची जारी, 177 प्रत्याशियों के नाम तय
न्यूज़ एक्सप्रेस18- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कि तारीखों का एलान हुए लगभग एक माह का समय बीत चुका है वही लगभग 1 माह बाद लंबे समय के इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के अपने 177 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। दिल्ली में हुई चुनाव समिति की बैठक में पहली सूची के 177 नाम को तय किया गया, चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित चुनाव समिति के कई नेता उपस्थित थे।
भाजपा की पहली लिस्ट के अनुसार शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे पहले कयास लगाए जा रहे थे की शिवराज सिंह चौहान अपनी सीट बदल सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
वहीं भोपाल की पांच सीटों पर वही चेहरा है, बाबूलाल गौर की सीट गोविंदपुरा का नाम सूची में नहीं है| भाजपा ने शिवराज कैबिनेट में मंत्री यशोधरा राजे को शिवपुरी से प्रत्याशी बनाया है। एक और मंत्री गौरीशंकर शेजवार की जगह उनके बेटे मुदित को सांची से टिकट दिया गया है। व्यापमं घाेटाले में आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई उमाकांत शर्मा को सिरोंज से उम्मीदवार बनाया गया है।
ग्वालियर ईस्ट से माया सिंह की जगह सतीश सिखेबर को उम्मीदवार बनाया गया है, टीकमगढ़ विधानसभा सीट से के श्रीवास्तव की जगह राकेश गिरी को टिकट मिला है, सुरखी से पारुल की जगह सुधीर यादव को उम्मीदवार बनाया गया है, वही रामपुर सीट से हर्ष सिंह की जगह विक्रम सिंह को टिकट मिला आगर से गोपाल परमार की जगह मनोहर को उमीदवार बनाया है, सरदारपुर वेलसिंह भूरिया की जगह संजय बघेल को टिकट दिया गया है।
2-विजयपुर-सीताराम आदिवासी
3-सबलगढ़-श्रीमती सरला रावत
4-जौरा-सूबेदार सिंह
5-सुमावली-अजबसिंह कुशवाह
6- मुरैना -रुस्तम सिंह
7-अटेर-अरविंद सिंह भदौरिया
8-लहार-रसालसिंह
9-गोहद-लालसिंह आर्य
10-ग्वालियर ग्रामीण-भारत सिंह कुशवाह
11-ग्वालियर-जयभानसिंह पवैया
12-ग्वालियर पूर्व-सतीश सिंह सिकरवार
13-ग्वालियर दक्षिण-नारायणसिंह कुशवाह
14-सेवढ़ा-राधेलाल बघेल
15-दतियाड-डॉ. नरोत्तम मिश्रा
16-करैरा-राजकुमार खटीक
17-पोहरी-प्रहलाद भारती
18-शिवपुरी-यशोधरा राजे सिंधिया
19-पिछोर-प्रीतमसिंह लोधी
20-बमौरी-ब्रजमोहन आजाद
21-गुना-गोपीलाल जाटव
22-चाचौड़ा-ममता मीणा
23-राघवगढ़-भूपेन्द्र रघुवंशी
24-अशोकनगर-लड्डूराम कोरी
25-चंदेरी-भूपेन्द्र द्विवेदी
26-मुगावली-केपी यादव
27-बीना-महेश राय
28-खुरई-भूपेन्द्र सिंह
29-सुरखी-सुधीर यादव
30-देवरी-तेजीसिंह राजपूत
31-रेहली-गोपाल भार्गव
32-नरियावली-प्रदीप लारिया
33-सागर-शैलेन्द्र जैन
34-बंडा-हरवंश राठौर
35-टीकमगढ़-राकेश गिरी
36-जतारा-हरीशंकर खटीक
37-पृथ्वीपुर-अभय यादव
38-खरगापुर-राहुल लोधी
39-महाराजपुर-मानवेन्द्र सिंह
40-चंदेला-राजेश प्रजापति
41-छतरपुर-अर्चना सिंह
42-मलहेरा-ललिता यादव
43-दमोह-जयंत मलैया
44-हटा-पीएल तंतूवे
45-पवई-बृजेन्द्र प्रताप सिंह
46-गुन्नौर-राजेश वर्मा
47-चित्रकूट-सुरेन्द्र गहरवार
48-रैगांव-जुगलकिशोर बागरी
49-सतना-शंकरलाल तिवारी
50-नागोद-नागेन्द्र सिंह
51-मैहर-नारायण त्रिपाठी
52-रामपुर बघेलन-विक्रम सिंह
53-सिरमौर-दिव्यराज सिंह
54-सिमरिया-केपी त्रिपाठी
55-त्यौंथर-श्यामलाल द्विवेदी
56-मऊगंज-प्रदीप पटेल
57-देवतालाब-गिरीश गौतम
58-मनगंवा-पंचूलाल प्रजापति
59-रीवा-राजेन्द्र शुक्ला
60-गुड़-नागेन्द्रसिंह
61-चुरहट-शरदेंदु तिवारी
62-सीधी-केदारनाथ शुक्ला
63-चितरंगी-अमरसिंह
64-सिंगरौली-रामलल्लू वैश्य
65-देवसर-सुभाष वर्मा
66-धौहनी-कुंवरसिंह टेकाम
67-ब्याौहारी-शरद कौल
भाजपा की पहली लिस्ट के अनुसार शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे पहले कयास लगाए जा रहे थे की शिवराज सिंह चौहान अपनी सीट बदल सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
वहीं भोपाल की पांच सीटों पर वही चेहरा है, बाबूलाल गौर की सीट गोविंदपुरा का नाम सूची में नहीं है| भाजपा ने शिवराज कैबिनेट में मंत्री यशोधरा राजे को शिवपुरी से प्रत्याशी बनाया है। एक और मंत्री गौरीशंकर शेजवार की जगह उनके बेटे मुदित को सांची से टिकट दिया गया है। व्यापमं घाेटाले में आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई उमाकांत शर्मा को सिरोंज से उम्मीदवार बनाया गया है।
ग्वालियर ईस्ट से माया सिंह की जगह सतीश सिखेबर को उम्मीदवार बनाया गया है, टीकमगढ़ विधानसभा सीट से के श्रीवास्तव की जगह राकेश गिरी को टिकट मिला है, सुरखी से पारुल की जगह सुधीर यादव को उम्मीदवार बनाया गया है, वही रामपुर सीट से हर्ष सिंह की जगह विक्रम सिंह को टिकट मिला आगर से गोपाल परमार की जगह मनोहर को उमीदवार बनाया है, सरदारपुर वेलसिंह भूरिया की जगह संजय बघेल को टिकट दिया गया है।
देखिये भाजपा के 177 प्रत्याशियों की सूची
1-श्योपुर-दुर्गालाल विजय2-विजयपुर-सीताराम आदिवासी
3-सबलगढ़-श्रीमती सरला रावत
4-जौरा-सूबेदार सिंह
5-सुमावली-अजबसिंह कुशवाह
6- मुरैना -रुस्तम सिंह
7-अटेर-अरविंद सिंह भदौरिया
8-लहार-रसालसिंह
9-गोहद-लालसिंह आर्य
10-ग्वालियर ग्रामीण-भारत सिंह कुशवाह
11-ग्वालियर-जयभानसिंह पवैया
12-ग्वालियर पूर्व-सतीश सिंह सिकरवार
13-ग्वालियर दक्षिण-नारायणसिंह कुशवाह
14-सेवढ़ा-राधेलाल बघेल
15-दतियाड-डॉ. नरोत्तम मिश्रा
16-करैरा-राजकुमार खटीक
17-पोहरी-प्रहलाद भारती
18-शिवपुरी-यशोधरा राजे सिंधिया
19-पिछोर-प्रीतमसिंह लोधी
20-बमौरी-ब्रजमोहन आजाद
21-गुना-गोपीलाल जाटव
22-चाचौड़ा-ममता मीणा
23-राघवगढ़-भूपेन्द्र रघुवंशी
24-अशोकनगर-लड्डूराम कोरी
25-चंदेरी-भूपेन्द्र द्विवेदी
26-मुगावली-केपी यादव
27-बीना-महेश राय
28-खुरई-भूपेन्द्र सिंह
29-सुरखी-सुधीर यादव
30-देवरी-तेजीसिंह राजपूत
31-रेहली-गोपाल भार्गव
32-नरियावली-प्रदीप लारिया
33-सागर-शैलेन्द्र जैन
34-बंडा-हरवंश राठौर
35-टीकमगढ़-राकेश गिरी
36-जतारा-हरीशंकर खटीक
37-पृथ्वीपुर-अभय यादव
38-खरगापुर-राहुल लोधी
39-महाराजपुर-मानवेन्द्र सिंह
40-चंदेला-राजेश प्रजापति
41-छतरपुर-अर्चना सिंह
42-मलहेरा-ललिता यादव
43-दमोह-जयंत मलैया
44-हटा-पीएल तंतूवे
45-पवई-बृजेन्द्र प्रताप सिंह
46-गुन्नौर-राजेश वर्मा
47-चित्रकूट-सुरेन्द्र गहरवार
48-रैगांव-जुगलकिशोर बागरी
49-सतना-शंकरलाल तिवारी
50-नागोद-नागेन्द्र सिंह
51-मैहर-नारायण त्रिपाठी
52-रामपुर बघेलन-विक्रम सिंह
53-सिरमौर-दिव्यराज सिंह
54-सिमरिया-केपी त्रिपाठी
55-त्यौंथर-श्यामलाल द्विवेदी
56-मऊगंज-प्रदीप पटेल
57-देवतालाब-गिरीश गौतम
58-मनगंवा-पंचूलाल प्रजापति
59-रीवा-राजेन्द्र शुक्ला
60-गुड़-नागेन्द्रसिंह
61-चुरहट-शरदेंदु तिवारी
62-सीधी-केदारनाथ शुक्ला
63-चितरंगी-अमरसिंह
64-सिंगरौली-रामलल्लू वैश्य
65-देवसर-सुभाष वर्मा
66-धौहनी-कुंवरसिंह टेकाम
कोई टिप्पणी नहीं