Breaking News

मदन महल पहाड़ी में लगी आग , हाल ही में हुआ था वृक्षारोपण

जबलपुर/ 14 अप्रैल 2020- मदल महल में मंगलवार शाम मदन महल पहाड़ी में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि शहर के हर कोने से आग की लपटें साफ-साफ नजर आ रही थी। हालांकि आग कैसे लगी है अभी ये स्पष्ट नही हो पाया है। यहां कुछ समय पहले ही वृक्षारोपण भी हुआ था।

सूचना के बाद दमकल विभाग और वन विभाग मौके पर पहुँचा
शहर के बीचोंबीच स्थित मदन महल पहाड़ी में जैसे ही आग लगी वैसे ही आसपास का पूरा इलाके में हड़कंप मच गया ,लिहाजा स्थानीय लोगों ने तुरंत ही वन विभाग और नगर निगम को दमकल विभाग को सूचना दी। आनन-फानन में दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। हालांकि आग कैसे लगी है यह अभी जांच का विषय है। इधर पुलिस भी सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर मौजूद थी पर जिस तरह से पहाड़ी में आग लगी है उसको लेकर माना जा सकता है कि आग विकराल रूप धारण कर लिया है और अब इस आग को बुझाने के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग को कड़ी मशक्कत करना पड़ेगा।

स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां हमेशा रहता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
कई बार लोगो ने ये सूचना संबंधित थाना को भी दी की पहाड़ी पर अवैध लोगो का जमावड़ा लगा रहता है पर पुलिस ने हमेशा कार्यवाही को लेकर अपना लचर रवैया अपनाया।माना जा रहा है कि मदन महल पहाड़ी पर आग लगाने वाले असामाजिक तत्व हैं इधर कुछ लोगों का यह कहना है कि वर्तमान समय में मदन महल पहाड़ी पूरी तरह से खाली हो चुकी है जिसके चलते हो सकता है कि पत्थरों में घर्षण हुआ हो और सूखी पत्तियां इस घर्षण के बीच आ गई हो जिसके चलते आग लग गई है। फिलहाल दमकल विभाग और वन विभाग लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटा हुआ है।

डेढ़ साल पहले ही मदन महल पहाड़ी से लोगों को किया गया था विस्थापित

मदन महल पहाड़ी में कई सालो से सैकड़ों परिवार रहवास कर रहे थे। हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन और नगर निगम ने मदन महल पहाड़ी से अतिक्रमण हटाते हुए सभी परिवारों को अन्य स्थान पर स्थापित कर दिया था। विस्थापन के बाद नगर निगम इस पहाड़ी पर हरियाली भी करना चाह रही थी और हाल ही में लाखों रुपए के वृक्षारोपण भी इस पहाड़ी पर किए गए थे पर आज अचानक से जब इस पहाड़ी पर आग लगी है तो माना जा रहा है कि वृक्षारोपण को भी काफी नुकसान हुआ है।

आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो आसपास का इलाका भी हो सकता है प्रभावित

मदन महल पहाड़ी में जिस तरह से आग फैल रही है उसको लेकर जिला प्रशासन गंभीर है लिहाजा कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द पहाड़ी पर लगी आग पर काबू पा लिया जाए। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर पहाड़ी पर लगी आग को जल्द ही काबू नहीं किया गया तो यह आग और भी विकराल रूप धारण कर लेगी।यही वजह है कि दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। क् आग पहाड़ी पर लगी है जिसके चलते दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है बाहर हाल आग लगातार विकराल रूप धारण कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं