Breaking News

रिश्वत के आरोपी गोटेगांव एसडीएम का कार्यालय सील

गोटेगांव- ठेकेदार से दो लाख रुपए घूस लेने के आरोपी गोटेगांव एसडीएम रमेश बंशकार की मुश्किल बढ़ती जा रही है, शुक्रवार को राजस्व के पैनल के कुछ अधिकारियों ने एसडीएम का कार्यालय सील कर दिया, राजस्व कर्मचारियों के पैनल ने पंचायत बनाकर पंचों के सामने एसडीएम कार्यालय में ताला लगा दिया कार्यवाही करने वाले पंचों में आर आई सोनी, यादव सहित एक दर्जन कर्मचारी उपस्थित थे
     आपको बता दें बुधवार 24 अक्टूबर को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने परमहंसी स्थित रेस्ट हाउस में कांग्रेस नेता एवं ठेकेदार सुरेंद्र राय से रिश्वत लेने के मामले में गोटेगांव एसडीएम रमेश बंशकार को रंगे हाथों धर दबोचा था। इतना ही नहीं बंशकार के सीहोर स्थित चाणक्यपुरी इलाके में उनके आवास पर भी भोपाल लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी थी जहां उनका पुत्र प्रफुल्ल बंशकार निवास करता है जो भाजपा युवा मोर्चा का जिला प्रवक्ता है। भ्रष्टाचार के मामले में फंसे गोटेगांव एसडीएम पर रिश्वत लेने  का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि गोटेगांव में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है लेकिन एसडीएम जैसे बड़े अधिकारी द्वारा इस तरह घूस लेना एक बड़ा मामला माना जा रहा है,
एक और अगले माह मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं आचार संहिता लगी हुई है वहीं एसडीएम बंशकार आगामी विधानसभा चुनाव में गोटेगांव क्षेत्र से रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए थे, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा इस तरह ली गई रिश्वत निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल खड़े करती है क्या ऐसे भ्रष्ट अधिकारी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न करा पाने में सक्षम है, यदि समय रहते भ्रष्ट ऑफिसर पर कार्यवाही नहीं होती तो चुनाव में इनके द्वारा बड़े घोटालों को अंजाम देने से इनकार नहीं किया जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं