Breaking News

भाजपा मंत्री का बयान, राम मंदिर बनकर रहेगा, सरकार हमारी, सुप्रीम कोर्ट हमारा...

लखनऊ- राम मंदिर के मामले पर उत्तर प्रदेश के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है और कार्यपालिका भी हमारी है, राम मंदिर तो बनकर रहेगा।
     बहराइच के कैसरगंज से भाजपा के विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि भाजपा मंदिर के मुद्दे पर नहीं, विकास के मुद्दे पर सत्ता में आई है। मंदिर बनेगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है, कार्यपालिका व विधायिका भी हमारी है और देश भी हमारा है।
     कांग्रेस नेता संजय झा ने बयान की आलोचना की। उन्‍होंने कहा कि 'यह अति निंदनीय बयान है। भाजपा मंत्री का यह कहना कि सुप्रीम कोर्ट उनका है, न्‍यायपालिका का अपमान है और सुप्रीम कोर्ट की स्‍वतंत्रता पर सवाल खड़ा करता है। हालांकि बाद में वर्मा ने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया।

कोई टिप्पणी नहीं