जिले में मतदान केन्द्रों पर किया जा रहा है वीवीपेट का प्रदर्शन
आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 के मद्देनजर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपेट मशीन के प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाया गया है। वीवीपेट का प्रदर्शन आगामी 15 सितम्बर तक मतदान केन्द्रों पर बारी-बारी से किया जा रहा है। मतदाताओं को समझाइश दी जा रही है कि वे मतदान के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
जिला मतदाता जागरूकता समिति के अध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आरपी अहिरवार ने मतदाता जागरूकता से जुड़े अमले को आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रत्येक वर्ग के मतदाता तक पहुंचने की रणनीति तैयार की गई है। निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर नैतिक मतदान कराने की विशेष थीम पर कार्य किया जा रहा है। बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प और अलग से बैठक व्यवस्था की जायेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर, ट्रायसिकल की व्यवस्था भी रहेगी। विधानसभा स्तर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मतदाता जागरूकता से संबंधित स्वीप कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। मतदाता जागरूकता के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रैलियों, रंगोली, प्रदर्शन बूथ, हल्दी-चांवल से घर-घर निमंत्रण, मतदाता चौपाल आदि के आयोजन का कार्यक्रम तैयार किया गया है।
जिला मतदाता जागरूकता समिति के अध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आरपी अहिरवार ने मतदाता जागरूकता से जुड़े अमले को आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रत्येक वर्ग के मतदाता तक पहुंचने की रणनीति तैयार की गई है। निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर नैतिक मतदान कराने की विशेष थीम पर कार्य किया जा रहा है। बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प और अलग से बैठक व्यवस्था की जायेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर, ट्रायसिकल की व्यवस्था भी रहेगी। विधानसभा स्तर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मतदाता जागरूकता से संबंधित स्वीप कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। मतदाता जागरूकता के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रैलियों, रंगोली, प्रदर्शन बूथ, हल्दी-चांवल से घर-घर निमंत्रण, मतदाता चौपाल आदि के आयोजन का कार्यक्रम तैयार किया गया है।
सभी मतदान केन्द्र बनेंगे आदर्श मतदान केन्द्र
इस बार जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जायेगा। मतदान केन्द्र की साफ-सफाई, पुताई, रैम्प, महिला-पुरूष एवं दिव्यांग मतदाता के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था, कतार में नहीं लगना पड़े, इसके लिए टोकन व्यवस्था, पेयजल एवं आकर्षक साज-सज्जा के प्रबंध किये जायेंगे। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता सहायता केन्द्र भी बनाये जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं