Breaking News

एससी/एसटी एक्ट : सीएम की मंशा पर महिला अधिकारी ने उठाये सवाल

भोपाल - एससी/एसटी एक्ट को लेकर सवर्णों के आंदोलन के साथ ही अब अजा-अजजा वर्ग के लोगों ने भी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है| वहीं अभी तक वर्ग संघर्ष को लेकर लोग सड़कों पर आंदोलन करते रहे हैं, लेकिन प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब अफसर वर्ग में बंटते नजर आ रहे हैं और सरकार के खिलाफ भी सीधे हल्ला बोल रहे हैं| सवर्णों के आंदोलन के बाद रविवार को अजाक्स ने भोपाल में बड़ा आयोजन कर शक्ति प्रदर्शन किया और एट्रोसिटी एक्ट की मुख़ालफत करने वालों का विरोध किया| इस दौरान एक महिला अफसर ने मुख्यमंत्री की मंशा पर ही सवाल उठा दिए|
     दरअसल, रविवार को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में प्रमोशन में आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट को लेकर अजाक्स ने बड़ा सम्मलेन किया| जिसमे प्रदेश भर के आरक्षित वर्ग के कमर्चारी अधिकारी उपस्थित हुए और सरकार के खिलाफ हुंकार भरी| इस दौरान एक महिला अफसर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान पर सवाल उठाये जिसमे उन्होंने कहा कि एट्रोसिटी एक्ट में बिना जांच के किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं होगी| जबकि संसद में पारित कानून में तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान है|

     महिला अधिकारी और वर्तमान में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की मुख्य महाप्रबंधक मीनाक्षी सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा एट्रोसिटी एक्ट को लेकर दिये गए बयान पर सवाल उठाते हुए कहा 'वो स्वयं के अपने बयान पर कायम नहीं हैं' | उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण के खिलाफ जिस तरफ प्रदेश और देश भर में माहौल बनाया जा रहा है, हम इसका विरोध करने के लिए एकजुट हुए हैं, उन्होंने यह भी कहा कि इसका सीधा असर आने वाले चुनाव पर भी पड़ेगा| मीनाक्षी सिंह  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की मुख्य महाप्रबंधक हैं, पूर्व में वह अपर कलेक्टर शाजापुर रह चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं