Breaking News

संयुक्त राष्ट्र में सुष्मा स्वराज की पाकिस्तान को खरी-खरी : कहा पाक फैला रहा आतंकवाद

NE18 - संयुक्त राष्ट्र महासभा में आतंकवाद को दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंकवाद कहीं धीम तो कहीं तेज रफ्तार से दुनिया के सभी देशों में फैल चुका है।  संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि भारत कई दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है।  उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने में तो माहिर है ही  बल्कि उसे नकारने में भी माहिर है। उन्होंने कहा कि लाख नकारने के बावजूद 9 /11 का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में ही मारा गया। विदेश मंत्री ने कहा कि 26/11 का मास्टरमाइंड आज भी खुला घूम रहा है और भारत को धमकियां देता है।
सुषमा स्वराज ने कहा कि अब दुनिया ने पाकिस्तान का असली चेहरा पहचान लिया है उन्होंने कहा कि भारत पर आरोप लगाए जाते हैं कि वह पाकिस्तान से बातचीत के लिए तैयार नहीं है लेकिन यह बात असत्य है, उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि दुनिया के जटिल से जटिल मुद्दे वार्ता से ही हल किए जा सकते हैं, हमने कई बार पाकिस्तान से वार्ता की कोशिश की लेकिन हर बार उनकी हरकतों के कारण बातचीत रुकी। मैं भी बातचीत के लिए इस्लामाबाद गई थी लेकिन उसके बाद पठानकोट हमला हुआ। सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इच्छा जताई थी कि दोनों देशों के विदेश मंत्री न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन के दौरान मुलाकात करें हमने उनके इस प्रस्ताव को मंजूर भी कर लिया था।लेकिन चंद घंटों बाद ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 जवानों का आतंकवादियों ने अपहरण किया और फिर हत्या कर दी गई। सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से मारने वालो (आतंकवादियों) की पैरवी करता है ऐसी स्थिति में कैसे ऐसे देश से बातचीत की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं