Breaking News

जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मंगलवार को होगी जनसुनवाई

ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई शुरू 
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों में प्रत्येक मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जनसुनवाई करने के निर्देश ग्राम पंचायत के सचिवों एवं सहायक सचिवों को दिये हैं। इन निर्देशों के परिपालन में जिले में ग्राम पंचायत स्तर तक जनसुनवाई शुरू हो गई है। ग्रामवासी अपनी समस्यायें लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंच रहे हैं। इन समस्याओं के निराकरण के लिए ग्राम पंचायत सचिव आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में इस मंगलवार को करेली जनपद क्षेत्र की बरमानकलां, भुगवारा, जौहरिया, कोदसा, इमलिया आदि ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई आयोजित की गई और लोगों की समस्यायें सुनी गई। जिले की अन्य जनपदों की ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई शुरू हो चुकी है।
   इस सिलसिले में ग्रामवासियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी समस्याओं एवं कठिनाईयों से संबंधित आवेदन संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक दें सकते हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर निराकृत हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर ही हो सकेगा। जो समस्यायें ग्राम पंचायत स्तर पर निराकृत नहीं हो सकती हैं, उनसे संबंधित आवेदन संबंधित विकासखंड स्तर पर जनपद पंचायत कार्यालय में देना होंगे। इसके बाद जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आवेदन दिये जा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं