राजनैतिक दलों की उपस्थिति में हुआ ईवीएम मशीनों पर मॉकपोल
नरसिंहपुर - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जिले में एम- 3 मॉडल की ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 24 अगस्त को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डाईट भवन में ईवीएम मशीनों पर मॉकपोल किया गया। विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मॉकपोल की कार्यवाही पर संतोष प्रकट किया गया। मॉकपोल की कार्यवाही प्रारंभ होने के पहले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा ने इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया।
इस मौके पर प्रभारी अधिकारी एफएलसी, नोडल अधिकारी, बीईएल के इंजीनियर और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर प्रभारी अधिकारी एफएलसी, नोडल अधिकारी, बीईएल के इंजीनियर और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं