Breaking News

बेटियों की स्थिति में सुधार के लिये समाज में जागरुकता होना आवश्यक है - विधायक श्री सिंह

जिले की हर बेटी को प्रगति का अवसर प्रदान करना है - कलेक्टर रक्षा बेटी पर्व का हुआ शुभारंभ
बाबई - अंबेडकर भवन बाबई में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत रक्षा बेटी पर्व का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह ने कहा कि हमारी संस्कृति बेटियों को सम्मानित करने की संस्कृति रही है परन्तु हमारे लोभ और लालच के कारण बेटियों की स्थिति समाज में खराब हो गई। श्री सिंह ने कहा कि बेटियां ही दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती है। हमें बेटियों की महत्व को समझना होगा। सरकार विभिन्न योजनाएं चलाकर बेटियों के हित में काम कर रही है परन्तु समाज को भी संकल्प लेना होगा। बेटियों की स्थिति में सुधार के लिये समाज में जागरुकता आवश्यक है। हमारी सोच में बदलाव आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कानून बनने से स्थिति में सुधार हो या न हो परन्तु यदि समाज स्थिति बदलने के लिये उठकर खडा हो गया तो निश्चित ही तेजी से सुधार होगा। इस अवसर पर नगर पंचायत बाबई के अध्यक्ष श्री ओम उपाध्याय ने कहा कि पहले बेटियों के जन्म पर परिवारों में खुशी नहीं होती थी परन्तु अब स्थिति में बदलाव आ रहा है तथा दहेज जैसी कुरीतियां कम हो रही है। जनपद पंचायत बाबई के अध्यक्ष श्री बृजमोहन मीणा ने कहा कि शासन द्वारा बेटियों के लिये अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। यदि हम इनके क्रियान्वयन मे सफल रहे तो बेटियां निश्चित रूप से बहुत आगे पहुंच जाएगी।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि रक्षा बेटी पर्व पर बेटियां जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, अटल बाल पालकों एवं अपने परिवारजनों को राखी बांधकर अपनी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सम्मान की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर बेटियों से राखी बंधवाकर हम उन्हें ये सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिये वचनबद्ध हैं। कलेक्टर ने कहा कि हम सभी को यह संकल्प लेना है कि हम जिले की हर बेटी को अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य का अवसर प्रदान करें ताकि वह अपने जीवन में आगे बढ सके। उन्होंने मतदाता जागरुकता के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को मतदान करने के अधिकार से वंचित नहीं रखा जा सकता इसलिये हम सभी को यह प्रयास करना है कि सभी पात्र महिला मतदाताओं का नाम 31 अगस्त तक मतदाता सूची में जोडा जा सके। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि रक्षा बेटी पर्व 3 सितम्बर तक जिले के सभी आंगनबाडी केन्द्रों में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि साथ ही महिला मतदाताओं के अनुपात को बढाने के लिये महिला एवं बाल विकास द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। शत-प्रतिशत महिला मतदाताओं को नाम मतदाता सूची में जोडने के लिये विभागीय अमले का उन्मुखीकरण इस अवसर पर किया गया। कार्यक्रम में किशोरी बालिका योजना के अंतर्गत उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
     

कार्यक्रम में बेटियों द्वारा अपने शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा एवं सम्मान की रक्षा के लिये विधायक श्री सिंह, कलेक्टर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा अटल बाल पालकों को राखी बांधी गई। सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक पूजा, नम्रता, मोनिका, महक आदि बालिकाओं को प्रदान की गई। सुकन्या समृद्धि योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये पर्यवेक्षक अनीता शर्मा एवं सरोज कमलपुरिया तथा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को नगद राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एक अथवा दो बेटियों के जन्म के पश्चात परिवार नियोजन अपनाने वाले अभिभावकों सुनील-वर्षा जैन, अवनीश-सीमा दीवान, इकबाल खान-तबस्सुम, मनोज-हेमलता यादव आदि को डॉटर्स क्लब के सदस्यों के रूप में गौरव पत्र एवं तुलसी का पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सरपंचों सहित बाबई जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बृजमोहन मीणा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्री ओम उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया। शैक्षणिक उपलब्धि के लिये नीतू मीणा एवं खेल कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये तनीषा को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं