ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित किया गया नेत्र परीक्षण शिविर
होशंगाबाद - सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय होशंगाबाद एवं सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय भोपाल द्वारा स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूल के लगभग 500 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण भोपाल से आए नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्प्रिंगडेल्स स्कूल के निदेशक श्री आशीष चटर्जी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति अभिभावकों द्वारा बच्चों के नाक, कान, आंख जैसे संवेदनशील अंगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही है। उन्होंने ग्रामीण बैंक द्वारा कराए गए नेत्र परीक्षण जैसे कार्य के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एसके तिवारी, शाखा प्रबंधक होशंगाबाद श्री चेतन जगदाले, स्कूल के शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं