राज्य मंत्री श्री पटैल ने विकास यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि आयुष, कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटैल ने राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के गांव- गांव तक प्रचार के लिए आये विकास यात्रा के प्रचार रथों को स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटैल, कलेक्टर अभय वर्मा, पुलिस अधीक्षक डीएस भदौरिया, अभिलाष मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार और अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
नरसिंहपुर जिले के लिए छह प्रचार रथ जनसंपर्क संचालनालय द्वारा भेजे गये हैं। प्रत्येक विकास- खण्ड के लिए एक रथ आबंटित किया गया है। ये रथ जिले के सभी विकासखंडों में गांव- गांव तक पहुंचकर मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल, सरल बिजली स्कीम, मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम, किसान हितैषी निर्णय एवं शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विकासात्मक गतिविधियों का प्रचार- प्रसार करेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटैल, कलेक्टर अभय वर्मा, पुलिस अधीक्षक डीएस भदौरिया, अभिलाष मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार और अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
नरसिंहपुर जिले के लिए छह प्रचार रथ जनसंपर्क संचालनालय द्वारा भेजे गये हैं। प्रत्येक विकास- खण्ड के लिए एक रथ आबंटित किया गया है। ये रथ जिले के सभी विकासखंडों में गांव- गांव तक पहुंचकर मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल, सरल बिजली स्कीम, मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम, किसान हितैषी निर्णय एवं शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विकासात्मक गतिविधियों का प्रचार- प्रसार करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं