Breaking News

वाजपेयी के निधन पर म.प्र.में 7 दिन का राजकीय शोक, कल बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर...

भोपाल| देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर मध्य प्रदेश में सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है, वहीं शुक्रवार को शासकीय अवकाश की घोषणा की गई है| मुख्य सचिव ने इस सम्बन्ध में सभी कलेक्टर, कमिश्नर को आदेश जारी किये हैं| आदेश के मुताबिक 17 अगस्त को सरकारी छुट्टी घोषित की गयी है। कल सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। जबकि हर सरकारी भवन जहां झंडा फहराया है वहां 7 दिन झंडा झुका रहेगा।
अटल जी के निधन पर सात दिन (16 से 22 अगस्‍त) का राजकीय शोक घोषित किया गया है,  अटल जी का पार्थिव शरीर उनके कृष्‍ण मेनन स्थित आवास पर रखा जा रहा है|  जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए कल सुबह नौ बजे भाजपा मुख्‍यालय लाया जाएगा| शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे बीजेपी मुख्‍यालय से स्‍मृति स्‍थल तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी और शाम पांच बजे उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा| प्रदेश की तमाम बड़ी राजनीतिक हस्तियां अंतिम संस्कार में शामिल होंगी| 
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार दोपहर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। विगत जून माह से वे अस्पताल में भर्ती थे।  उनकी किडनी, नली में संक्रमण, सीने में जकड़न और पेशाब की नली में संक्रमण होने के चलते एम्स में भर्ती कराए गए थे। एम्स ने आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली| अटल बिहारी के निधन की सूचना मिलते ही देश भर में शोक लहर है, सभी नम आँखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं