जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, गरिमा एवं उत्साह से मनाया गया
नरसिंहपुर के मुख्य समारोह में राज्य मंत्री श्री पटैल ने किया ध्वजारोहण
नरसिंहपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, गरिमा एवं उत्साह से मनाया गया। जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्राउन्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि आयुष, कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटैल ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर बैंड द्वारा जन- गण- मन की धुन प्रस्तुत की गई। परेड कमाण्डर द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री पटैल ने कलेक्टर अभय वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डीएस भदौरिया के साथ परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। संदेश में देश के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों और अमर हुतात्माओं का पुण्य स्मरण किया गया। मुख्यमंत्री के संदेश में स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनायें दी गई और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास से जुड़ी गतिविधियों से अवगत कराया गया।
राज्य मंत्री श्री पटैल द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश के वाचन के पश्चात परेड दलों द्वारा जयघोष एवं हर्षफायर किया गया। समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवानों, एनसीसी सीनियर डिवीजन वॉयज एवं गल्र्स एमआईएमटी कॉलेज, एनसीसी वॉयज जूनियर डिवीजन सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल एवं उत्कृष्ट विद्यालय, रेडक्रास गल्र्स जूनियर एमएलबी स्कूल, एनएसएस वॉयज उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र- छात्राओं और जिला कोटवार दल के विभिन्न 10 दलों के सदस्यों की संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री पटैल ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया, फिर समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारों को आकाश में छोड़ा। इस मौके पर मध्यप्रदेश गान हुआ। इसके बाद राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटैल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/ लोकतंत्र सेनानियों/ कारगिल युद्ध शहीद और अन्य शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने लोकतंत्र सेनानियों को पारम्परिक पगड़ी पहनाई और मध्यप्रदेश शासन की ओर से सम्मान पत्र भेंट किया।
इसके पश्चात एमकेडी स्कूल नरसिंहपुर के विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। फिर श्रीमती प्रेमादेवी खरया इंग्लिश स्कूल करेली के विद्यार्थियों ने आकर्षक बैंड का प्रदर्शन “ये मेरे वतन के लोगो...” गीत की धुन पर किया।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट परेड के लिए जिला होमगार्ड बल को प्रथम, वॉयज एनसीसी जूनियर डिविजन सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल नरसिंहपुर को द्वितीय और जिला पुलिस बल को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में खजांची रामकली बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली को प्रथम, चांवरा विद्यापीठ नरसिंहपुर को द्वितीय और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया। जनजातीय कार्य विभाग नरसिंहपुर के छात्रावास की छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। व्यायाम प्रदर्शन में एमकेडी स्कूल नरसिंहपुर और बैंड प्रदर्शन में पीडीएस स्कूल करेली को पुरस्कार दिये गये। मार्चपास्ट में बैंड दल के सहयोग के लिए चावरा विद्यापीठ को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर बैंड द्वारा जन- गण- मन की धुन प्रस्तुत की गई। परेड कमाण्डर द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री पटैल ने कलेक्टर अभय वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डीएस भदौरिया के साथ परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। संदेश में देश के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों और अमर हुतात्माओं का पुण्य स्मरण किया गया। मुख्यमंत्री के संदेश में स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनायें दी गई और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास से जुड़ी गतिविधियों से अवगत कराया गया।
इसके पश्चात एमकेडी स्कूल नरसिंहपुर के विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। फिर श्रीमती प्रेमादेवी खरया इंग्लिश स्कूल करेली के विद्यार्थियों ने आकर्षक बैंड का प्रदर्शन “ये मेरे वतन के लोगो...” गीत की धुन पर किया।
मनमोहक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत और शासन की कल्याणकारी योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन एवं मतदाता जागरूकता अभियान पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। चांवरा विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने स्वच्छता गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने ओज और माधुर्य से भरपूर नृत्य की प्रस्तुति दी। इसमें संबल योजना, मतदाता जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान के बारे में प्रेरक संदेश दिया गया। इसके बाद शासकीय उत्कृष्ट बालिका छात्रावास नरसिंहपुर की छात्राओं ने अनेकता में एकता के भाव पर आधारित देश के विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों व गीतों को समाहित करते हुए सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद खजांची रामकली बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली के विद्यार्थियों ने “तिरंगा हर दिल में लहराये...” गीत पर सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इन सभी प्रस्तुतियों को दर्शकों ने सराहा और करतल ध्वनि से स्वागत किया।स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट परेड के लिए जिला होमगार्ड बल को प्रथम, वॉयज एनसीसी जूनियर डिविजन सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल नरसिंहपुर को द्वितीय और जिला पुलिस बल को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में खजांची रामकली बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली को प्रथम, चांवरा विद्यापीठ नरसिंहपुर को द्वितीय और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया। जनजातीय कार्य विभाग नरसिंहपुर के छात्रावास की छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। व्यायाम प्रदर्शन में एमकेडी स्कूल नरसिंहपुर और बैंड प्रदर्शन में पीडीएस स्कूल करेली को पुरस्कार दिये गये। मार्चपास्ट में बैंड दल के सहयोग के लिए चावरा विद्यापीठ को पुरस्कृत किया गया।
दीनदयाल रसोई योजना के सफल संचालन के लिए प्रयास संस्था का सम्मान
जिला चिकित्सालय परिसर में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के व्यवस्थित एवं सुचारू संचालन में विशेष सहयोग देने के लिए प्रयास शिक्षण एवं सामाजिक संगठन नरसिंहपुर को सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारी- कर्मचारी, संस्थायें पुरस्कृत
मुख्य समारोह में राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटैल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 64 अधिकारी- कर्मचारियों, संस्थाओं, व्यक्तियों, छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शील्ड आदि देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन संजय चौबे, दीपक अग्निहोत्री और विभा दुबे ने किया।
समारोह में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके नागपुरे, राज्य मंत्री श्री पटैल की धर्मपत्नी श्रीमती सुमनलता पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजदार, अभिलाष मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना दुबे, जनपद अध्यक्ष अनुराधा धनीराम पटैल व उपाध्यक्ष रजनी सुनील जाट, मंडी अध्यक्ष रवीन्द्र पटैल, अपर कलेक्टर जे समीर लकरा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी महेश कुमार बमनहा, शब्बीर उस्मानी, सुनील कोठारी, डॉ. अनंत दुबे, बंटी सलूजा, अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, पार्षद एवं पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्रायें और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं