Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक : एम्स में भर्ती

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक है। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी 11 जून से एम्स में भर्ती हैं। एम्स के मुताबिक उनकी हालत नाजुक है। वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।
    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट कर कहा, अटलजी के स्वास्थ्य के बारे में जानकर दु:ख हुआ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द ठीक हों।
    उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचकर अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
   एम्स के मुताबिक पिछले 24 घंटे से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। भाजपा के बड़े नेता भी अटलजी का
हाल जानने के लिए एम्स पहुंच रहे हैं।
खबरों के मुताबिक वाजपेयी के परिजनों को भी ग्वालियर से बुला लिया गया है।
बुधवार को प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेता उन्हें देखने एम्स पहुंचे। मोदी बुधवार शाम करीब सवा सात बजे अस्पताल पहुंचे और वह वहां करीब 50 मिनट तक रुके।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी एम्स पहुंचे। खबरें हैं कि राहुल गांधी भी एम्स जा सकते हैं।
देशभर में अटलजी के स्वास्‍थ्य को लेकर प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है। देशभर के मंदिरों में अटलजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
खबरों के मुताबिक करीब 11 बजे एम्स जारी करेगा मेडिकल बुलेटिन।
वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। मधुमेह के शिकार अटलजी का एक ही गुर्दा काम कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं