Breaking News

एनडीए की बड़ी जीत-राज्यसभा के उपसभापति बने हरिवंश सिंह

नई दिल्ली - राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए एक ओर से एनडीए और दूसरी ओर से यूपीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन इस शक्ति प्रदर्शन में एनडीए ने बाजी मारी और उसके उम्मीदवार हरिवंश सिंह को उपसभापति पद के चुनाव में बड़ी जीत हासिल हुई हरिवंश सिंह जेडीयू से राज्यसभा के सांसद हैं उन्होंने यूपीए के उम्मीदवार और कांग्रेस के बी के हरिप्रसाद को 105 के मुकाबले  125 वोट से हराया हरिवंश के पक्ष में कुल 125 वोट पड़े तो वहीं दूसरी ओर बी के हरिप्रसाद के पक्ष में कुल 105 वोट पड़े राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति  वेंकैया नायडू नेे जब हरिवंश सिंह की जीत का ऐलान किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सीट पर जाकर उन्हें जीत की बधाई दी कांग्रेस की ओर से विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी हरिवंश सिंह को जीत की बधाई  दी और मिलकर जनता के मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने की अपील की वैसे तो एनडीए के पास बहुमत के लिए अंक नहीं थे लेकिन आखरी मौके पर एनडीए के घटक दलों सहित कुछ अन्य दलों ने समर्थन का ऐलान किया जिस वजह से हरिवंश सिंह की जीत सुनिश्चित हो सकीl

कोई टिप्पणी नहीं