आदिवासी वनवासियों के साथ खड़ी है भाजपा सरकार - विधायक डॉ. कैलाश जाटव
गोटेगांव- 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कोदरास एवं गोरखपुर पहुंचे, आयोजित आदिवासियों के कार्यक्रम में पहुंचे गोटेगांव विधायक डॉ. कैलाश जाटव ने कोदरास में आदिवासियों का पुष्प माला पहनाकर एवं साल श्रीफल भेंट कर आदिवासियों का सम्मान किया एवं आदिवासियों को सम्बोधित किया तदोपरांत विधायक डॉ. कैलाश जाटव गोरखपुर पहुंचे जहां हज़ारों की संख्या में उपस्थित आदिवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधायक डॉ. कैलाश जाटव ने आदिवासियों को नशा से दूर रहकर समाज को एकजुट होने को कहा, विधायक ने कहा कि आदिवासी समाज अगर शिक्षित होगा तो कोई भी हमारी समाज के साथ छलावा नहीं कर सकता, भारतीय जनता पार्टी की सरकार आदिवासियों के साथ हमेशा खड़ी भाजपा सरकार ने अनेकों फैसले आदिवासियों के हित में लिए हैं, इस दौरान विधायक डॉ कैलाश जाटव ने कोदरास में आदिवासी बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में पुरुस्कार वितरण किया, इस दौरान मुंगबानी मंडल अध्यक्ष खेमचंद्र यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष जगदेव पटैल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चौ. रंजीत पटेल, जनपद सदस्य भोजराज ठाकुर, अनुसूचित जनजाति के मंडल अध्यक्ष सुनील ठाकुर, आई.टी. सेल के नीलेश शर्मा, पवन मेहरा, तुलसीराम पटेल, शिवचरण ठाकुर, हरिगोविंद कुत्संगा, सीताराम उईके, गंगाराम कूमरे, कमलेश उईके, अंकल ठाकुर, श्रीमती दुर्गा उईके सहित हजारों आदिवासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं