चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार सोने चांदी के जेवर सहित नगदी वरामद
आदतन अपराधी है आरोपी
गोटेगांव - पिछले दिनों हुई ग्राम बगासपुर में चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है, एक ग्रामीण के घर एवं एक मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की दो घटनाओं में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपियों ने दोनों जगह चोरी कीघटना को अंजाम देने की बात को कबूल किया है, बड्डू उर्फ़ राजकुमार पिता लीलाधर मेहतर उम्र 24 वर्ष, अब्बू और अभय पिता लक्ष्मण चौधरी 18 वर्ष, संदीप पिता छिद्दी ठाकुर उम्र 19 वर्ष, निवासी बगासपुर को गिरफ्तार किया पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बगासपुर निवासी अनिल चौधरी एवं महेश यादव के यहां चोरी की घटना को स्वीकार किया, बगासपुर निवासी अनिल पिता गंगाराम चौधरी 24 वर्ष के घर 18 जुलाई की रात चोरों ने प्लाई की अलमारी में रखे 50000 नगद सोने की दो अंगूठी चांदी की करधन चांदी का कड़ा सोने की पांचाली 1 जोड़ी चांदी की पायल दो कंगन चोरी कर लिए थे वही ग्राम की ही एक मोबाइल दुकान से चोरी करना कबूल किया पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चांदी की करधनी चांदी की पायल सोने की अंगूठी करीब 7 हजार रू. नगद इस तरह कुल 51650 रू मूल्य की सामग्री बरामद की, पुलिस अधीक्षक डी एस भदौरिया एएसपी अभिषेक राजन एसडीओपी पीएस बालरे के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया थाना प्रभारी आर के सोनी के अनुसार पतासाजी के दौरान बड्डू उर्फ़ राजकुमार अभय पिता लक्ष्मण चौधरी संदीप पिता छिद्दी ठाकुर ने पूछताछ के दौरान चोरी की दो घटनाओं को स्वीकार किया है, वही चोरी की गई सामग्री अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने बरामद की, जांच टीम में एस आई आर सी पटेल, प्रधान आरक्षक पुनीत, रेवाशंकर, आरक्षक भास्कर, लक्ष्मी, राजेंद्र, मृदुल, अवनीश, एवं राहुल का योगदान रहा पुलिस अधीक्षक ने जांच टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है
कोई टिप्पणी नहीं