Breaking News

लाल हुआ चंद्रग्रहण पर चांद,बदले पल-पल रंग और रूप

 
21वी सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण शुक्रवार रात भारत सहित विश्व के कई देशों में देखा गया, 27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर पड़ने बाला चंद्रग्रहण रात्रि लगभग 11: 54 मिनट से शुरू हुआ चंद्रग्रहण देर रात 3 बजकर 49 मिनट तक चला,  चंद्र ग्रहण के दौरान चांद ने पल-पल अपना रंग एवं रूप बदला, शुरुआत में चांद का रंग दूध की तरह सफेद था वही जैसे ही चंद्र ग्रहण प्रारंभ हुआ चांद ने अपना रंग बदलना प्रारंभ कर दिया और एक समय ऐसा आया जब चांद पूरी तरह सुर्ख लाल रंग मैं रंग गया, हालांकि आसमान में घने बादलों की वजह से देश की आधी से ज्यादा आबादी इस खगोलीय घटना को नहीं देख सकी लेकिन देश के कुछ हिस्सों में चंद्र ग्रहण के दौरान आसमान से बादल छट गए जिस कारण से कई लोगों ने इसका खगोलीय घटना का खुली आंखों से दीदार किया,चंद्र ग्रहण के दौरान लोगों ने भजन कीर्तन किया, चंद्र ग्रहण की समाप्ति के पश्चात लोगों ने स्नान ध्यान किया सुबह से ही नर्मदा तटों पर स्नान करने लोगों की भारी भीड़ देखी गई,

कोई टिप्पणी नहीं