Breaking News

राष्ट्रपति ने किया मनोनीत राकेश सिन्हा, सोनल मानसिंह सहित चार होंगे राज्यसभा सदस्य

Image result for राज्य सभा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्‍यसभा के चार मनोनीत सदस्‍यों के नाम का ऐलान कर दिया है. इनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक, लेखक और स्तंभकार राकेश सिन्हा और मशहूर क्लासिकल डांसर सोनल मानसिंह के अलावा किसान नेता राम सकल और प्रसिद्ध मूर्तिकार रघुनाथ महापात्रा शामिल हैं.
     बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत राष्ट्रपति को राज्यसभा में 12 सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार दिया गया है. ये सदस्य कला, विज्ञान, सामाजिक कार्य और खेल आदि से जुड़े होने चाहिए. इसी अधिकार के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चार हस्तियों को संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है.
     दरअसल क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फिल्म अभिनेत्री रेखा, सामाजिक कार्यकर्ता अनु आगा और के पारासन का कार्यकाल समाप्त होने से राज्‍यसभा की चार सीटें खाली हुई थीं. राज्‍यसभा के मॉनसून सत्र से पहले राज्‍यसभा से खाली हुईं इन चार सीटों के लिए खेल, कला और सामाजिक वर्ग से कई नामों की चर्चा तेज थी. इसमें क्रिकेटर कपिल देव, एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, नेताजी सुभाष चंद्र बोस  के परिवार से चंद्र कुमार बोस आदि के नामों की चर्चा हो रही थी.

कोई टिप्पणी नहीं