पालकी पर निकले भगवान जगन्नाथ,पहुँचे मौसी के घर
ओडिशा के पुरी में आज यानी 14 जुलाई से 141वीं रथ यात्रा शुरू हो गई है। आषाढ़ मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया को निकाले जाने वाली इस यात्रा में देशभर से सैंकड़ों लोग हिस्सा लेने पहुंचे हैं। भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा अपने घर यानी जगन्नाथ मंदिर से गुंडिचा मंदिर के लिए निकल गये हैं। बता दें, गुंडिचा मंदिर को भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर माना जाता है। इन विशाल रथों को यात्रा में शामिल सारे लोग मिलकर खींचते हैं। कहा जाता है कि रथ खींचने वाले लोगों के सारे दुख दूर हो जाते हैं और उन्हें मोक्ष प्राप्त होता है।
कोई टिप्पणी नहीं