अपने ही विधानसभा क्षेत्र में जनता ने बीजेपी विधायक को दिखाए काले झंडे
रतलाम- तीन बार से मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज बीजेपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उनके ही विधायक मुश्किलें बढ़ा रहे हैं,जहां चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहे हैं वहीं उनके ही विधायकों को उनके ही क्षेत्र की जनता खरी-खोटी सुना रही है ताजा मामला रतलाम जिले के आलोट विधानसभा क्षेत्र का सामने आया है आलोट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जितेंद्र गहलोत शासकीय हाई स्कूल के शुभारंभ अवसर पर ग्राम कछालिया पहुंचे थे I जहां कुछ लोगों ने उनके विरोध में नारेबाजी की एवं काले झंडे दिखा कर उनका विरोध किया I यह विरोध प्रदर्शन जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रामलाल धाकड़ के नेतृत्व में किया गया, काले झंडे दिखाने में 50 से अधिक कार्यकर्ता शामिल थे I
क्षेत्रीय जनपद सदस्य को हाई स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर आमंत्रित नहीं किए जाने पर उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया एवं विधायक को काले झंडे दिखाए, कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हाई स्कूल के उद्घाटन में स्थानीय नेताओं के साथ भेदभाव किया जा रहा हैIमध्यप्रदेश में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैंचुनाव से पहले भाजपा विधायक का इस तरह का विरोध उनकी छवि को नुकसान पहुंचा सकता है भाजपा विधायक जितेंद्र गहलोत केंद्रीय कैबिनेट मंत्री थावरचंद गहलोत के सुपुत्र हैंI
कोई टिप्पणी नहीं