विपक्षी पार्टियों का लोकसभा मैं सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर
विपक्षी पार्टियों का लोकसभा मैं सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर
20 जुलाई को संसद के दोनों सदनों में होगी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा
संसद के मानसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत, संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा, संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार रहीकेंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में पेश किया जिसे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मंजूर कर लिया कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियां इसेअपनी जीत मान रही है,अब सवाल यह उठता है कि कांग्रेस के पास प्रस्ताव लाने के लिए विपक्षके पास पर्याप्त संख्या बल है,इस पर यूपीए गठबंधन की चेयरपर्सन सोनिया गांधी कहती है कि हां हमारे पास पर्याप्त संख्या बल है, बुधवार को जब संसद के मानसून मानसून सत्र की शुरुआत हुई तो यूपीए गठबंधन ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव संसद में पेश किया, जिसे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मंजूर कर लिया, अविश्वास प्रस्ताव मंजूर होते ही सबकी नजर उन पार्टियों पर है जो सरकार के साथ होते हुए भी सरकार को धोखा दे सकती है, 20 जुलाई शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी I
लोकसभा में सीटों की स्थिति
543सदस्यों वाली लोकसभा में बीजेपी 273 सांसदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है,, कांग्रेस के 48 एआईएडीएमके के 37, तृणमूल कांग्रेस के 34, बीजेडी के 20, शिवसेना के 18, टीडीपी के 16, टीआरएस के 11, सीपीआईएम के 9, वाई एस आर कांग्रेस के 9, समाजवादी पार्टी के 7, इनके अलावा 26 अन्य पार्टियों के 58 सांसद हैं, 5 सीटें अभी खाली हैं I
वर्तमान लोकसभा में भाजपा नेता मोदी सरकार पर यह पहला अविश्वास प्रस्ताव है, वैसे अगर आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो विपक्ष के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से NDA सरकार को कोई संकट नहीं है, वर्तमान में नरेंद्र मोदी सरकार के पास इंडिया के सभी सहयोगी दलों को मिलाकर लोकसभा में 310 सांसद हैं ऐसे में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का मोदी सरकार पर कोई असर नहीं होगा I
कोई टिप्पणी नहीं