Breaking News

समय सीमा में करें जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण - कलेक्टर


जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आम लोगों की समस्यायें, 190 आवेदन प्राप्त
नरसिंहपुर - कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों की समस्याओं का कलेक्टर अभय वर्मा द्वारा मौके पर ही निराकरण किया गया। कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में प्राथमिकता से करें। प्रकरणों के निराकरण में विलम्ब नहीं हो। जनसुनवाई में 190 आवेदन प्राप्त हुये।
   अपर कलेक्टर जे समीर लकरा और सीईओ जिला पंचायत आरपी अहिरवार ने भी आवेदकों की समस्यायें सुनी। जिला मुख्यालय से बाहर के अधिकारियों को मोबाइल फोन और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
   जनसुनवाई में विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास, आवासीय पट्टे, गन्ना व भावांतर की राशि का भुगतान कराने, समर्थन मूल्य पर खरीदी के भुगतान, राजस्व विभाग संबंधी मामले, भूमि पर कब्जा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन आये।
   इस अवसर पर एसडीएम महेश कुमार बमनहा, उपायुक्त सहकारिता शकुंतला ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्वेता जाधव, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण रेखा पांचाल, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अरूण प्रताप सिंह निरंजन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण आदित्य सोनी, तहसीलदार रामजीलाल वर्मा, सहायक संचालक गन्ना अभिषेक दुबे, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी आरएन पटैल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
   जनसुनवाई में गयादत्त वार्ड नरसिंहपुर की गुड्डी बाई रमेश सोनी के मनहारी दुकान के लिए लोन स्वीकृति के आवेदन पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये। सिहोरा- बोहानी की लक्ष्मी साहू ने बताया कि उनके पति महेश साहू की कैंसर से मृत्यु हो गई है। उन्हें आर्थिक सहायता दिलाई जावे। इस संबंध में सीईओ जनपद चांवरपाठा को संबल योजना के अंतर्गत अंत्येष्टी सहायता, अनुग्रह राशि और अन्य सहूलियतें देने का प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये गये। घूरपुर के चंद्रभान सिंह अन्नीलाल पटैल ने खेल ग्राउंड के निर्माण कार्य की 60 हजार रूपये की बकाया राशि सरपंच- सचिव से दिलाने के लिए आवेदन दिया। इस मामले में सीईओ जनपद करेली को समय सीमा में कार्रवाई के निर्देश दिये गये।
   शंकर वार्ड नरसिंहपुर के रमेश वर्मा कोमल सिंह वर्मा ने बताया कि पपीता की अनुबंध खेती करने के नाम पर दिल्ली और महाराष्ट्र के नांदेड़ के दो लोगों द्वारा झांसा देकर 30 हजार रूपये की राशि हड़प ली गई है। इस पर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा। ग्राम पंचायत गड़रिया के भौंती के डब्बल सिंह मेहरा और कृष्णा बाई ने बताया कि विगत माहों से उनकी वृद्धावस्था पेंशन की राशि बैंक खाते में जमा नहीं हो रही है। इस पर उप संचालक सामाजिक न्याय को अविलम्ब कार्रवाई करने के लिए कहा गया। झिरीकला के ग्रामवासियों ने बताया कि डोंगरगांव - अंडिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम झिरीकला व गोटेगांव के पहुंचमार्ग में बड़े- बड़े गड्ढे होने के कारण ग्रामवासियों और स्कूली विद्यार्थियों को असुविधा हो रही है। सड़क सुधार करवाया जावे। इस मामले में कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक निर्देश दिये।
   महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड भटिया टोला नरसिंहपुर के निवासियों ने मोहल्ले में सार्वजनिक नल कनेक्शन की सुविधा दिलाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया। कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर के सामने जानकी नगर कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि बालाजी लेंड डेव्हलपर्स ने इस कॉलोनी की प्लाटिंग की थी। यहां पक्की सड़क और बिजली की समस्या है। इस मामले में एसडीएम को समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। धुबघट की ममता धनीराम साहू ने सहारा इंडिया कार्यालय नरसिंहपुर द्वारा उनकी जमा राशि वापस करने में हीलाहवाली करने की शिकायत की। इस मामले में प्रकरण पुलिस अधीक्षक को भेजा गया।
   जनसुनवाई में खुरसुरू के देवेन्द्र सिंह, संजय मिश्रा, नीरज पटैल आदि ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रोशन मेहरा द्वारा पक्का मकान बनाने और तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटवाने, चिरचिरा के विष्णु प्रसाद लोधी ने पेंशन व प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने, गोटेगांव की रामप्यारी बाई लोधी ने अपनी मेख की भूमि का नक्शा दुरूस्ती कराकर कब्जा दिलाने, सिंहपुर के आदेश कौरव व महेश कौरव ने ढुरसुरू की कृषि भूमि का रास्ता खुलवाने, देवाकछार के लेखराम अहिरवार व दशरथ चौधरी ने गुम राशन कार्ड बनवाने आदि से संबंधित अपने- अपने आवेदन दिये। अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्यायें बताई। इन मामलों में संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं