Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी का आज लखनऊ दौरा 60 करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास


NE18 - प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं,  इस दौरान वह करीब 60 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे,  प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए लखनऊ के हवाई अड्डे से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए गोमती नगर को किले में तब्दील कर दिया गया है प्रधानमंत्री मोदी 60 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे जिसमें टीसीएस नोएडा में आईटी/आईटीईएस सेंटर की स्थापना शामिल है पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 23 हजार करोड रुपए का खर्चा होगा, मीडिया रिपोर्टों की माने तो इन प्रोजेक्ट के पूरा होने पर 30 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है इसके अलावा बिजनौर में सीमेंट प्लांट बरेली में प्रोसेसिंग यूनिट और गोरखपुर में इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट और हरदोई में इंटीग्रेटेड पेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे,

     प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2022 में जब देश की जनता आजादी के 75 साल का जश्न मना रही होगी तो कोई भी व्यक्ति ऐसा ना हो जिसके पास अपना घर ना हो इस टारगेट को पूर्ण करने के लिए सरकार ने शहरों में 54 लाख आवास एवं गांव में एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को घर दिलवाए हैं,

कोई टिप्पणी नहीं