थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 में से 6 बच्चों को बाहर निकाला गया, पहुंचे बचाव शिविर में
थाईलैंड में बाढ़ के पानी से भरी गुफा में फंसे 12 लड़कों में से छह लड़कों को गुफा से बाहर निकाल लिया गया. यह जानकारी देश के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी. रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया, उनमें से छह लड़के गुफा से बाहर आ गए हैं.
थाईलैंड प्रशासन का कहना है कि बाढ़ग्रस्त गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके कोच को सकुशल बाहर निकालने के मिशन को रविवार को दोबारा शुरू कर दिया गया. 12 बच्चे और कोच में से 6 बच्चों को बचाव शिविर तक पहुंचाया जा चुका है. चियांग राइ के गवर्नर नारोंगसाक ओसोथानकोर्न ने कहा, "हमारी तत्परता आज उच्चतम स्तर पर है. आज का दिन महत्वपूर्ण है." सुबह 10 बजे 13 विशेषज्ञ गोताखोरों का एक अंतर्राष्ट्रीय दल माई साई पहाड़ों के नीचे भूमिगत सुरंगों में गया
कोई टिप्पणी नहीं