सी ई ओ एवं कर्मचारियों पर मीरपीट का आरोप - आमरण अनशन शुरू
गोटेगांव - जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नोनी करेली निवासी वीरेंद्र कुंदोलिया जनपद के सी ई ओ एवं भ्रत पर मार पीट का आरोप लगते हुए जनपद के सामने आमरण अनशन पर बैठ गया ! ग्रामीण का आरोप है कि जनपद के सी ई ओ एवं उनके कर्मचारियों ने उसके साथ अभद्रता एवं मार पीट की ! कुंदोलिया का कहना है कि वह जनपद कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास की राशि के संबंध में जानकारी लेने गया था, जानकारी मांगने पर अधिकारी बिफर गए और मारपीट कर दी ! कुंदोलिया का कहना है कि कर्मचारियों ने जाति सूचक शब्दों का भी उपयोग किया जिससे वह आहत है ! मामले में पुलिस में शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई !
कोई टिप्पणी नहीं