Breaking News

इटारसी–कटनी रेलखंड पर यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें मेमो ट्रेन के असुविधाजनक रैक बदलने की मांग तेज़


नरसिंहपुर/गोटेगांव:- करकबेल–इटारसी–कटनी रेलखंड पर पूर्व में संचालित 51673–51674 शटल एवं फास्ट पैसेंजर ट्रेन को बंद कर उसके स्थान पर चलाई जा रही मेमो ट्रेन (क्र. 61617–61618) यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। यात्रियों ने बताया कि वर्तमान मेमो रैक संकीर्ण होने के साथ अत्यधिक भीड़भाड़ वाले हैं, साथ हो ट्रेन में बोगियों की संख्या भी काफी कम है, यात्रियों की संख्या को देखते हुए बोगियों की गाड़ी बेमतलब सावित हो रही है, जिससे दैनिक यात्रियों, छात्र–छात्राओं, श्रमिकों तथा जबलपुर उपचार के लिए जाने वाले मरीजों को गंभीर दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
       मरीजों ने यह शिकायत भी की कि बैठने की समुचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। वहीं कोचों में साफ–सफाई की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई गई। यात्रियों के अनुसार टॉयलेट गंदे, संकीर्ण और दुर्गंधयुक्त हैं, जिससे यात्रा के दौरान स्वास्थ्य जोखिम बढ़ जाते हैं।
यात्रियों ने भीड़ के कारण धक्का–मुक्की, गिरने की घटनाओं तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों में बढ़ोतरी का भी हवाला दिया है। उनका कहना है कि पूर्व में चलने वाली शटल एवं फास्ट पैसेंजर ट्रेनें क्षमता और सुविधा दोनों दृष्टियों से कहीं बेहतर थीं।
      स्थानीय निवासियों, यात्रियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। प्रमुख मांग यह है कि मेमो ट्रेन में चल रहे वर्तमान रैक हटाकर उनकी जगह लंबी सीटों वाले सामान्य जनरल कोच रैक नियमित रूप से लगाए जाएँ, ताकि भीड़ नियंत्रण में आसानी हो सके और यात्रियों को सम्मानजनक यात्रा सुविधा उपलब्ध हो।
यात्रियों का मानना है कि यदि रेलवे प्रशासन यह निर्णय लेता है तो इससे उसकी जनसेवा की छवि और अधिक मजबूत होगी।

कोई टिप्पणी नहीं