दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों कि शिकायत पर मामला दर्ज
न्यूज़ एक्सप्रेस18- नरसिंहपुर/गोटेगांव:- गोटेगांव विगतदिवस पुलिस थाना गोटेगांव के तहत नगरपालिका सीमा इलाके में मौजूद बिलवार के बगीचा में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई। पुलिस ने दोनों पक्ष के सदस्यों की रिपोर्ट पर काउंटर मामला दर्ज किया है। पहला मामला हेंमत चक्रवती की रिपोर्ट पर बिल्ली उर्फ गणेश प्रजापति के खिलाफ धारा 118 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें कहा गया है कि अपने हाथ में रखे चाकू से मारपीट की घटना करके चोट पहुंचाई गई है। वहीं बिल्ली उर्फ गणेश प्रजापति की रिपोर्ट पर हेमंत चक्रवती के खिलाफ धारा 296 के तहत प्रकरण कायम किया है। जिसमें कहा गया कि गालियां देने के साथ मारपीट करके चोट पहुंचाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं