रायसेन जिले के देवरी में महावीर पैथोलॉजी ब्लड कलेक्शन सेंटर का हुआ शुभारंभ
रायसेन/देवरी:- 01 फरवरी2023 (डालचंद लोधी)- रायसेन जिले के देवरी में महावीर पैथोलॉजी ब्लड कलेक्शन सेंटर का हुआ शुभारंभ
रायसेन जिले की नगर पंचायत देवरी में महावीर पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ यूरो सर्जन डॉक्टर देवेंद्र धाकड़ ने फीता काटकर किया।
बस स्टैंड देवरी में महावीर मेडिकल स्टोर पर मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों का स्वागत राजेश कुमार जैन ने फूल मालाओं से किया।
महावीर पैथोलॉजी लैव पर खून, पेशाब आदि की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा की जाएगी, इससे पूर्व इन जांचों को करवाने के लिए मरीजों को चालीस से पचास किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, जिससे आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
कलेक्शन सेंटर खुलने से अब सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट देवरी नगर में ही उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे मरीजों को सुबिधा होगी, वहीं जो लोग लैब पर नहीं आ सकते उनके लिए घर से सैंपल लेने की सुविधा भी सेंटर द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस मौके पर यूरो सर्जन डॉक्टर देवेंद्र धाकड़, जिला सदस्य प्रतिनिधि भोपाल सिंह लोधी, नगर परिषद उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया, व्यापारी संघ अध्यक्ष रमेश कुमार सोनी, डॉक्टर के के सिलावट, ऋषभ जैन, प्रिंस जैन, पत्रकारों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं